अब SANGAKARA ने भी INDIA का HEAD COACH बनने से किया इनकार

सभी भारतीय क्रिकेट फैंस मैं इस एक बात की उत्सुकता है कि राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का कार्य भार कौन संभालने वाला है। ऐसे में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है।

CCH.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

सभी भारतीय क्रिकेट फैंस मैं इस एक बात की उत्सुकता है कि राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का कार्य भार कौन संभालने वाला है। ऐसे में काफी क्रिकेट के दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है लेकिन कोई भी इस पद के लिए आवेदन नहीं भर रहा है। ऐसे में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है। 

संगकारा से पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग भी इस पद के लिए इंकार कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खबरों का खंडन किया कि किसी भी ऑस्ट्रेलिया ही पूर्व खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए नहीं कहा गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फ्लेमिंग ने भी भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए इनकार ही किया है। हेड कोच पद के लिए आवेदन देने की आखिरी तिथि 27 में तक की है।



Screenshot 2024-05-25 131107.png

हैदराबाद के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर हारने के बाद संघ कर से पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का सवाल किया गया कि वह भारतीय टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं। इसके ऊपर शंकर कारण ने कहा मुझसे संपर्क नहीं किया गया है और मेरे पास भारतीय टीम की कोचिंग के लिए पूरी तरह से समर्पित होने का समय नहीं है। में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल से खुश हूं और देखता हूं आगे यह कैसा रहेगा।

बीती श्याम जय शाह ने एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम का सही कोच चुनने के लिए एक काफी लंबा चौड़ा प्रक्रिया है। ये कैसे शख्स की तलाश है जिसे इंडियन क्रिकेट स्ट्रक्चर की एकदम से सही और सटीक समझ हो। यह काफी अनिवार्य है कि नए हेड कोच को भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की समझ हो और वह इंडियन टीम को आगे तक लेकर जाए। 



Read more here : 

SRH को FINAL में पहुचाने वाले शाहबाज अहमद ने दिया बड़ा बयान।

ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान

SRH vs RR: सिर्फ एक मैच और" फाइनल में एंट्री करते ही Cummins की हुंकार

Qualifier 2 में Hyderabad के खिलाफ Rajasthan Royals की हार के 5 कारण





kumar sangakkara | India Head Coach | BCCI | Jay Shah

#BCCI #India Head Coach #kumar sangakkara #Jay Shah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe