CSK Vs RR: 'आखिरी गेंद भी 6 रन के लिए चली जाती, अगर ...'; ब्रेट ली बोले

सीएसके की टीम क्रीज़ पर धोनी और जडेजा के मौजूद होने के बावजूद जीत के करीब आकर भी लक्ष्य से चूक गई। उसे आखिरी 3 गेंदों में मात्र 7 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन संदीप शर्मा ने धोनी को ये कारनामा करने से रोक लिया। 

MS Dhoni 3

Image Credit IPL

New Update

IPL 2023 के एक रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए CSK Vs RR मैच राजस्थान ने 3 रनों से अपने नाम किया। सीएसके की टीम क्रीज़ पर धोनी और जडेजा के मौजूद होने के बावजूद जीत के करीब आकर भी लक्ष्य से चूक गई। उसे आखिरी 3 गेंदों में मात्र 7 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन संदीप शर्मा ने धोनी को ये कारनामा करने से रोक दिया। 

ये भी पढ़ें: CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना

अंतिम गेंद पर CSK को जीत के लिए 5 रन और मैच टाई करने के लिए 4 रनों की अवश्यकता थी। थाला स्ट्राइक पर थे, लेकिन संदीप ने अपने आप पर संयम रखा। उन्होंने आखिरी बॉल सटीक यॉर्कर डाली और धोनी को मात्र एक रन ही दिया। जबकि धोनी  उस समय जम चुके थे और उन्होंने इससे पहले 16 गेंदों पर ही 31 रन ठोक दिए थे। इस ओवर में भी वो 2 छक्के लगाकर संदीप शर्मा पर प्रेशर बना चुके थे।

ये भी पढ़ें: Simon Doull: क्रिकेटर ने खोली पोल- 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा, कई दिन भूखा रहा'

ब्रेट ली ने की संदीप की सराहना     

Image Credit IPL

ब्रेट ली ने मैच के बाद संदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा "मैच के बाद इंटरव्यू में संदीप ने कहा था 'ओवर द विकेट गेंदबाजी करना काम नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने राउंड द विकेट आने का निर्णय किया।' उसकी यह बात मुझे काफी पसंद आई। उसने एकदम सही किया, वो धोनी की आर्क से गेंद को दूर रखने में सफल रहा। क्योंकि अगर वह एक इंच भी चूक जाता, तो धोनी ने उस गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया होता।" 

ये भी पढ़ें: Sanju Samson को भारी पड़ा CSK को हराना, अब भरना होगा लाखों का जुर्माना

इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज ली ने कहा "संदीप शर्मा को पूरा श्रेय जाता है, एमएस धोनी को गीली गेंद से गेंदबाजी करना, वो भी जब धोनी फॉर्म में हो, वाकई कमाल है। जब पूरी भीड़ धोनी के साथ थी, संदीप उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से बहुत अंडर प्रेशर थे। लेकिन वो दबाव में टूटे नहीं और अपनी टीम को तीन रन से मैच जिता दिया। इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से संदीप को हैटस ऑफ है।"

#csk #IPL 2023 # चेन्नई सुपर किंग्स #राजस्थान रॉयल्स #CSK vs RR #संदीप शर्मा #धोनी #ब्रेट ली
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe