मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को लेकर भविष्य बहुत से अटकले चल रही है और इसी बीच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आखिरी मैच में भी टीम को हार के सामना करना पड़ा और इसी आखिरी मैच के बाद रोहित शर्मा को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच ने एक बड़ा बयान दिया है.

Even Hardik Pandya would be disappointed with his performance': MI coach Mark Boucher | Crickit

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बहुत सी अटकले लगाई जा रही है इसी बीच मुंबई इंडियंस के कोच मार्च बाउचर ने एक बयान दे दिया है. उन्होंने कहा की "मैच के एक दिन पहले मैंने रोहित शर्मा से बात की थी उन्होंने रोहित के जवाब को लेकर अपना बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा की रोहित शर्मा अपनी भविष्य के खुद मालिक है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आईपीएल अगले साल होने वाले मेगा नीलामी से पूर्व मुंबई इंडियंस कप्तान की भविष्य की बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है" और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था इसके बाद मुंबई इंडियंस की हार्दिक पांड्या कप्तानी सौंपी गई लेकिन फैंस को यह बदलाव पसंद नहीं आया. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 14 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की और आखिरी हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर अपना सीजन ख़त्म किया है.

He is the master of his own destiny...

रोहित शर्मा ने इस सीजन में 14 मैचों एक शतक और एक अर्धशतक समेत सबसे ज्यादा 417 रन बनाए है।मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को
आखिरी लीग मैच खेला गया जिसमें दर्शकों ने रोहित शर्मा को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियंस की इस सीजन में दसवीं हार के बाद कहा कि "ईमानदारी से कहूं तो रोहित के भविष्य को लेकर ज्यादा कोई बात नहीं हुई है। मैंने कल रात या उससे पहले उससे भी बात की है । यह बात इस सीजन के रिव्यू को लेकर थी। कोच बाउचर के मुताबिक इस दौरान उन्होंने एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि आगे क्या है तो उसने कहा कि टी20 विश्व कप। यही परफेक्ट है। मैं उसके भविष्य को लेकर इतना ही जानना चाहता था। मेरे हिसाब से वो अपनी तकदीर का खुद मालिक है। अगले सीजन से पहले ही मेगा ऑक्शन है। कोई नहीं जानता कि उसमे क्या होगा"।

रोहित की प्रदर्शन पर कही बात
कोच मार्क बाउचर ने कहाकि "रोहित के लिए यह सीजन दो टुकड़ों में हिस्से में रहा और मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद वो नतीजे से निराश रहे। उन्होंने आगे कहाकि शुरुआत बहुत अच्छी रही है चेन्नई के खिलाफ शतक भी
बनाया। हमें लगा कि वो सीजन में इस लय को कायम रखेंग। लेकिन टी20 फॉर्मेट ऐसा ही होता है रोहित से पूछेंगे तो वो भी यही कहेगे कि औसत प्रदर्शन रहा खासकर तौर पर तरह से उसने शुरुआत की थी, उसे देखा जाए तो"

READ MORE HERE:

MUMBAI INDIANS की हार के बाद कप्तान HARDIK PANDYA पर लगा BAN

RCB VS CSK FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

RCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

"हम प्रोफेशनल नहीं थे" हार के बाद HARDIK PANDYA ने दिया बड़ा बयान