Lastest ICC Champions Trophy 2025 Points Table Standings Teams India Pakistan South Africa England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच संपन्न हो गए हैं, जहां तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। यह ग्रुप बी में खेला गया पहला मैच था और इस मैच को जीतकर अफ्रीका ने ना केवल 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं, साथ ही उसका नेट रन-रेट आसमान को छू रहा है।

इससे पहले ग्रुप ए की चारों टीम एक-एक मैच खेल चुकी हैं, जिसमें सेमीफाइनल में जाने वाली 2 टीमों की स्थिति धीरे-धीरे साफ होने लगी है। तो आइए जानते हैं कि आज के मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं और कौन सी टीम किस स्थान पर विराजमान है?

Lastest ICC Champions Trophy 2025 Points Table Standings Teams India Pakistan South Africa England

अफगानिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 2 अंक मिल गए हैं, जिससे वो ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। अफ्रीका का नेट रन-रेट 2.140 का है, वहीं अफगानिस्तान एक हार के साथ टेबल में चौथे स्थान पर चली गई है। कल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच के बाद यह टेबल काफी बदली हुई नजर आ सकती है।

ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल

  • दक्षिण अफ्रीका - 2 अंक (+2.140)
  • ऑस्ट्रेलिया - 0
  • इंग्लैंड - 0
  • अफगानिस्तान - 0 अंक (-2.140)

ग्रुप ए पर नजर डालें तो पाकिस्तान को 60 रनों से हराने के बाद न्यूजीलैंड अभी टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं बांग्लादेश को 6 विकेट से हराते हुए भारतीय टीम ने ग्रुप ए में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बांग्लादेश ने चाहे अभी एक भी अंक नहीं बटोरा है, लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर वह तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान सबसे निचले यानी चौथे स्थान पर मौजूद है।

ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल

  • न्यूजीलैंड - 2 अंक (+1.200)
  • भारत - 2 अंक (+0.408)
  • बांग्लादेश - 0 अंक (-0.408)
  • पाकिस्तान - 0 अंक (-1.200)

Read More Here:

SA vs AFG: पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर, अफ़ग़ानिस्तान के सामने पहाड़ सा लक्ष्य!

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने कर दिया अपनी टीम का एलान, ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन; कल है 'महामुकाबला'

IND vs PAK Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

कैच छूटने के बाद Axar Patel ने Rohit Sharma को बनाया निशाना, खुलेआम सोशल मीडिया पर कह दी ऐसी बात!