Latest ICC Rankings India Men and Women Team Cricket Rankings: भारत की मेंस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में अच्छा नहीं रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 टीम निरंतर जलवा बिखेर रही है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे और टेस्ट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो उसने हाल ही में आयरलैंड का तीन वनडे मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया है।

Latest ICC Rankings India Men and Women Team Cricket Rankings

भारत की मेंस टीम की बात करें तो वह अभी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में विश्व की नंबर एक टीम बनी हुई है। वनडे में टीम इंडिया टॉप पर है और उसके रेटिंग पॉइंट अभी 118 हैं। दूसरी ओर टी20 रैंकिंग की बात करें भारतीय टीम 268 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर विराजमान है। मगर पिछली 2 टेस्ट सीरीज में क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भी भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है, उसके अभी 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

भारत की महिलाएं भी कम नहीं

महिला क्रिकेट में ICC टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग जारी नहीं करता है। वनडे और टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर काबिज है। वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 112 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के रेटिंग पॉइंट्स 260 हैं और इसमें भी उसे फिलहाल तीसरे स्थान प्राप्त है।

इन दोनों फॉर्मेट में स्मृति मंधाना भारत की टॉप बल्लेबाज बनी हुई हैं। मंधाना वनडे और टी20 में भी विश्व की दूसरे नंबर की बल्लेबाज बनी हुई हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वनडे में दीप्ति शर्मा विश्व की चौथे नंबर की बॉलर हैं। वहीं टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-5 में दो भारतीय मौजूद हैं। दीप्ति शर्मा तीसरे और रेणुका ठाकुर पांचवें स्थान पर हैं।

Read More Here:

क्या इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेल पाएंगे Mohammed Shami? इंजरी पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

Ranji Trophy: रोहित-गिल और जायसवाल हो गए फेल, जानिए Virat Kohli कब करेंगे रणजी ट्रॉफी में वापसी?

Virender Sehwag Net Worth: वाइफ से होने वाला है डाइवोर्स? उससे पहले जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं वीरेंद्र सहवाग

U19 World Cup: टीम इंडिया ने अगले राउंड में बनाई जगह, पाकिस्तान बाहर, जानें कौन-कौन सी टीमों ने किया क्वालीफाई

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।