Latest Mohammed Shami Fitness Update Will Shami Play IND vs ENG 2nd T20 Match India vs England: मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते देखा गया था। उन बातों को एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन शमी की मैदान में वापसी का इंतजार लंबा खिंचता ही चला जा रहा है। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और फिर वनडे सीरीज के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है। शमी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।
Latest Mohammed Shami Fitness Update Will Shami Play IND vs ENG 2nd T20 Match India vs England
इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। शमी की वापसी ना होना फिर से उनकी फिटनेस पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। अब भारत-इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि मोहम्मद शमी की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट क्या है और वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलेंगे या नहीं?
जब पहले टी20 मैच में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, "टीम का चयन करना एक अच्छा सिर दर्द कहा जा सकता है। हम अपनी ताकतों पर निर्भर रहने वाले हैं।"
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट
मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में ना रखे जाने के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा हुआ कि शायद अभ्यास के दौरान शमी की हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसी कारण टीम इंडिया को आखिरी समय पर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा था। बताया गया कि शमी ने घुटने पर पट्टा भी बांधा हुआ था, जिससे यह साफ हो जाता है कि उन्हें अब भी घुटने में सूजन की समस्या हो सकती हैं।
टीम मैनेजमेंट भी शायद शमी को वापस लाने में जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब एक महीने से भी कम दूर रह गया है। यह भी बताते चलें कि शमी की फिटनेस पर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। अगर पहले मैच में उन्हें केवल हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण बाहर किया गया था, तो संभव है कि वो इस समस्या से जल्द निजात पाकर दूसरा मैच खेल सकते हैं।
Read More Here:
Ranji Trophy: रोहित-गिल और जायसवाल हो गए फेल, जानिए Virat Kohli कब करेंगे रणजी ट्रॉफी में वापसी?
Women's Ashes : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 खिलाड़ियों के स्क्वाड का किया एलान, जानिए किन्हें मिला मौका!