BCCI Announced IPL 2025 Retention Rule: बीसीसीआई ने बुधवार (25 सितंबर 2024) को अपनी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में आईपीएल 2025 के नियमों को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए नए रिटेंशन और राइट टू मैच के नियमों में बदलाव कर सबको हैरान कर दिया। जी हां बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाली बड़ी नीलामी से पहले तमाम टीमों के लिए नए रिटेंशन और राइट टू मैच के नियम लागू कर दिए हैं। इसके बाद से ही तमाम क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
BCCI Announced New IPL 2025 Retention Rule
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई द्वारा घोषित किए गए नए रिटेंशन और राइट टू मैच नियमों के अनुसार अब मेगा ऑक्शन के लिए हर आईपीएल टीम 06 खिलाड़ियों को रिटेन अथवा राइट टू मैच कर सकती है। इन नियमों में यह भी बताया गया है कि हर टीम अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन अथवा राइट टू मैच कर सकती है। हालांकि इन नियमों के बदलाव से किस टीम को कितना अधिक लाभ मिलेगा? यह तो समय ही बताएगा।
गौरतलब है कि इस साल के अंत तक ही आईपीएल 2024 का मेगा ऑक्शन होना है। उसके पहले इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ नियमों को लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बेहद खास चर्चा हुई है। रिटेंशन और राइट टू मैच के तमाम नियम इस दौरान बहुत चर्चा में रहे थे। ये दोनों ही नियम बेहद ही खास हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी इसी के बदौलत अपने सबसे जरूरी खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। इसी के आधार पर ही आने वाले मेगा ऑक्शन और लीग की भी योजनाएं भी की जाएगी।
इसके साथ ही आपको अवगत करवाते चलें कि मुंबई इंडियंस की टीम पर इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा नजरे रहेंगे। वहीं इन नए नियमों का प्रभाव भी मुंबई इंडियन सहित चेन्नई सुपर किंग्स तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट की नई योजनाओं पर पड़ेगा। यह कुछ ऐसी टीमें हैं, जिन टीमों के खिलाड़ियों का समीकरण तैयार है, लेकिन नियमों में बदलाव के कारण इन टीमों का समीकरण भी बिगाड़ सकता है। वहीं दिल्ली और आरसीबी जैसी टीमों को इन नियमों से लाभ भी हो सकता है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने मेगा ऑप्शन के लिए आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, जिसका ऐलान जल्दी किया जा सकता है।
READ MORE HERE:
आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला T20 World Cup, फैंस को याद है उस मैच की हर एक बॉल
USA vs UAE: सौरव नेत्रवलकर बने युएसए के हीरो, युएई को दी करारी शिकस्त
'वह तो कोहिनूर है' Ravi Ashwin ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बताया बहुत गहरा राज!
BCCI Released New IPL 2025 Retention Rule । BCCI Announced IPL 2025 Retention Rule । IPL 2025 Retention Rule । New IPL 2025 Retention Rule । BCCI । CRICKET