आईपीएल 2025 (IPL 2025) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। अभी तक कई ऐसे मुकाबला फैंस ने देखे हैं जिसे देखकर उनके दिल की धड़कन बढ़ गई। वहीं कुछ टीम ने तो ऐसे आंकड़े बनाए हैं जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की गई थी, लेकिन अभी तक इस सीजन 300 का आंकड़ा पार नहीं हुआ

पर इस वक्त जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होने वाली है उसमें फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि दोनों में से कौन सी टीमें 300 रन बनाएगी लेकिन आपको बता दे की इन दोनों टीमों को छोड़कर आईपीएल में एक ऐसी टीम भी मौजूद है जो यह कारनामा कर सकती है।

IPL 2025: यह टीम करेगी 300 का आंकड़ा पार

IPL 2025

हम यहां जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स है जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को छोड़ते हुए 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती है। इस सीजन की शुरुआत के साथ ही फैंस यह आस लगाए बैठे हैं कि कौन सी टीमे आखिर 300 का आंकड़ा पार करती है और अभी भी फैंस के उस आक्रामक अंदाज वाले हाई स्कोरिंग मैच का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।

माना जा रहा है कि इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स किसी न किसी मैच में जरूर अपने फार्म में आएगी और 300 रनों का आंकड़ा छूएगी क्योंकि इस बार टीम में एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो यह कारनामा कर सकते हैं।

टीम में मौजूद है सात धाकड़ बल्लेबाज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपरजाइंट्स को लेकर 300 रनों का आंकड़ा पार करने का दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में यह टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास नंबर एक से लेकर 7 तक बल्लेबाजों की भरमार है। ओपनर के रूप में ऐडन मार्करम और मिशेल मार्च धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं।

वही नंबर तीन पर निकोलस पूरण और मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जा रहे हैं। इसके अलावा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और जो बाकी बची कसर होती है वह आयुष बदोनी और अब्दुल समद मिलकर निकाल देते हैं जिसके बाद यह टीम 300 का आंकड़ा आसानी से छू सकती है।

Read Also: DC पर कहर बनकर टूटे Jos Buttler, अकेले दम पर जिताया मैच, गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में किया टॉप पर कब्जा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।