Legends League Cricket 2024 Updated Points Table । India Capitals vs Toyam Hyderabad: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 के तीसरे सीजन की शुरुआत रोमांचक रही है। प्रतियोगिता में पहले ही दो रोमांचक मैच हो चुके हैं। शुक्रवार (20 सितंबर 2024) को जोधपुर में सीजन के पहले मैच में कोणार्क सूर्यास ओडिशा (केएसओ) ने आखिरी ओवर में मणिपाल टाइगर्स (एमटी) को 02 रन से हराया, जबकि शनिवार (21 सितंबर 2024) को फिर से एक और करीबी मुकाबला हुआ। वहीं इन दोनों मैचों के बाद फैंस अब इस महा लीग की अंक तालिका के बारे में भी जानने का प्रयास करने लगे हैं। इस आर्टिकल में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) के पहले 2 मैचों के बाद की अंक तालिका की जानकारी आपको देंगे।
Legends League Cricket 2024 Updated Points Table
Another day of the drama ends. Another last ball thriller. Can't wait for Day 3 to begin💥
— Legends League Cricket (@llct20) September 21, 2024
Catch the Day 3 action live from #LLCseason3 tomorrow at 3pm only on @StarSportsIndia & @FanCode 📺#ICvTH #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #LLCSeason3 #LLCT20 #Jodhpur pic.twitter.com/E9gjzA33EQ
आपको बताते चलें कि टोयम हैदराबाद (TH) ने आखिरी ओवर में अपने मौके का फायदा उठाया। लेकिन आखिरकार इंडिया कैपिटल्स (IC) शीर्ष पर उभरी, जिससे उन्हें बोर्ड पर दो अंक हासिल करने और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली। प्रतियोगिता में शेष दो टीमें- शिखर धवन की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स (GG) और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली सदर्न सुपरस्टार्स (SS) ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है। दोनों टीमों के बीच एक और धमाकेदार मुकाबला देखने की उम्मीद जताई जा रही है। फैंस इस लीग का खूब आनंद ले रहे हैं।
गौरलतब है कि इस लीग में अभी तक कोणार्क सूर्यास ओडिशा (KSO) के पास इंडिया कैपिटल्स की तरह 2 अंक हैं, लेकिन उनके बेहतर नेट रन रेट (NRR) के कारण वे अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। जहां तक इंडिया कैपिटल्स (IC) का सवाल है, वे KSO के साथ अंकों के मामले में बराबरी पर दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट कम है। अब तक हारने वाली दो टीमें हैं। जिसमें मणिपाल टाइगर्स छठे स्थान पर है, जिसका NRR टोयम हैदराबाद से भी खराब है, जो तालिका में पांचवें स्थान पर है। हालांकि अभी तक लीग की केवल शुरुआत हुई है, खेल आगे और भी बेहतरीन होगा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।