आज से होगा Legends League Cricket का आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत आज (20 सितंबर) से होगी, जिसमें फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट के कई और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Cricket

आज से होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

LLC 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट का तीसरा सीजन आज (20 सितंबर) से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 200 पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के सारे मैच भारत के चार (जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर) शहरों में आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि पिछले 2 सीजन काफी सफल रहने के बाद LLC के इस सीजन में कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे जिन्होंने हाल ही में अपने संन्यास का ऐलान किया है और इसमें पहला नाम भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का शामिल है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी पहली बार LLC में खेलते हुए दिखने वाले हैं।

LLC 2024 में कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन की शुरुआत आज (20 सितंबर) से जोधपुर में होगी जहां पर टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मैच खेले जाएंगे। वहीं 27 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सूरत में LLC के मैच होंगे, जबकि इसके बाद 3 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जम्मू में मैच होंगे। सबसे आखिर में LLC के इस सीजन का कारवां श्रीनगर पहुंचेगा जहां 9 अक्टूबर से मुकाबले खेले जाएंगे और 16 अक्टूबर को फाइनल मैच भी यहीं होगा। इस सीजन कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके कप्तानों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी मिली है। इसके अलावा सुरेश रैना, इयान बेल, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

कब और कहां देखें LLC 2024 का मुकाबला?

शेड्यूल के मुताबिक, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के पहले मैच की शुरुआत जहां भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी तो वहीं कुछ मैच दोपहर 3 बजे भी खेले जाएंगे। 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लाइव मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी। इसके अलावा फैंस अपने स्मार्ट टीवी पर इसकी ऐप या फिर ब्राउजर के जरिए फैनकोड की वेबसाइट को खोलकर मैचों का आनंद ले सकते हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलने वाली सभी 6 टीमों का स्क्वाड:-

इंडिया कैपिटल्स का स्क्वाड:- इयान बेल (कप्तान), मुरली विजय, ड्वेन स्मिथ, एशले नर्स, धवल कुलकर्णी, परविंदर अवाना, नमन ओझा, ज्ञानेश्वर राव, राहुल शर्मा, बेन डंक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, फैज फजल, भरत चिपली, क्रिस मपोफू, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, पंकज सिंह और पवन सुयाल।

अर्बनराइजर्स तोयम हैदराबाद का स्क्वाड:- सुरेश रैना (कप्तान), पीटर ट्रेगो, इसरू उडाना, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, योगेश नागर, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप, चाडविक वाल्टन, रिक्की क्लार्क, जसकरन मल्होत्रा, जॉर्ज वर्कर और समीउल्लाह शिनवारी।

गुजरात जाएंट्स का स्क्वाड:- शिखर धवन (कप्तान), क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत, पारस खाडा, शैनन गैब्रियल, साइब्रांड एनोएलब्रेकेट, कमाउ लेवररॉक, असगर अफगान, जेरोम टेलर, लियाम प्लंकेट, लेंडल सिमंस, मोर्ने वान विक, समर कादरी और सीकुगे प्रसन्ना।

कोणार्क सूर्या ओडिशा का स्क्वाड:- इरफान पठान (कप्तान), रॉस टेलर, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, प्रवीण तांबे, केविन ओ’ब्रायन, दिवेश पठानिया, नवीन स्टीवर्ट, राजेश बिश्नोई, शाहबाज नदीम, फिडेल एडवर्ड्स, रिचर्ड लेवी, विनय कुमार, केपी अपन्ना, बेन लॉफलिन और दिलशान मुनावीरा।

मणिपाल टाइगर्स का स्क्वाड:- हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, तिसारा परेरा, सोलोमन मिरे, अमित वर्मा, अमितोज सिंह, अनुरीत सिंह, असेला गुणरत्ने, डैनयिल क्रिश्चियन, प्रवीण गुप्ता, राहुल शुक्ला, मनोज तिवारी, एंजेलो परेरा, इमरान खान, सौरभ तिवारी, शेल्डन कॉटरेल और अबु नेचिम।

सदर्न सुपरस्टार्स का स्क्वाड:- दिनेश कार्तिक (कप्तान), पार्थिव पटेल, केदार जाधव, अब्दुर रज्जाक, हैमिल्टन मसाकाद्जा, हामिद हसन, जीवन मेंडिस, जेसल कारिया, मोनू कुमार, नाथन कूल्टर नाइल, पवन नेगी, रॉबिन बिस्ट, श्रीवत्स गोस्वामी, सुबोथ भाटी, सुरंगा लकमल, एल्टन चिगुम्बुरा, चतुरंगा डिसिल्वा और चिराग गांधी।

 

READ MORE HERE :

R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप

‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो

R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन-जडेजा ने खेली धुंआधार पारी, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

#Legends League Cricket #LLC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe