LSG: आईपीएल 2025 इस वक्त बेहद ही रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां क्रिकेट फैंस का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। अपनी- अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट फैंस हर मैच में पहुंच रहे हैं लेकिन आज हम आपको जिस अनोखे क्रिकेट फैंस के बारे में बताने जा रहे हैं उसके जज्बे को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल एक लखनऊ सुपर जॉइंट (LSG) का बहुत बड़ा फैन है जिसे लाइव मैच के दौरान निकोलस पूरण के छक्के से चोट लग गई थी और यह खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाना पड़ा लेकिन अपनी टीम के लिए इस फैन की दीवानगी तब देखने को मिली जब अस्पताल से टांके लगवा कर वह दोबारा से मैच देखने के लिए आ गया।अब फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है।

LSG में शेयर किया ये वीडियो

LSG

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने इस वक्त सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के खिलाड़ी उस फैंस के पास जाकर कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। फैन ने कहा कि पुरण सर ने कॉल करवाई थी, जिसके बाद में उनसे मिला और उन्होंने मेरी खैरियत के बारे में पूछा। इतना ही नहीं इस क्रिकेट फैन ने लखनऊ के खिलाड़ियों से यह भी वादा किया कि वह टीम का अगला मैच देखने भी आ रहे हैं।

इस बीच उस फैन ने कहा सर फूट जाए, कोई दिक्कत नहीं बस अपनी लखनऊ की टीम जीतती रहनी चाहिए। जिस दिन उस फैन को चोट लगी थी, उस दिन भी लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की थी और इसी बात की खुशी में यह खिलाड़ी अपनी चोट भूल कर मैदान में खुशी से झूमता नजर आया जहां उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को अपनी यह टीम, ट्रॉफी की ड्रीम बताया, जिसे खिलाड़ियों ने अपनी ऑटोग्राफ की हुई कैप गिफ्ट में दी।

टांके लगने के बाद भी मैच देखने पहुंचा

दरअसल ये उस मुकाबले की बात है जब 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की टीम खेलती नजर आई थी, जिसमें निकोलस पूरण बेहद ही कमाल के फॉर्म में नजर आए। उनकी एक शॉट पर लखनऊ सुपरजाइंट्स का एक फैन घायल हो गया जो सीधे उनके सिर पर जा लगी थी।

उसके बाद वह लहू लुहान हालत में अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां तत्काल चिकित्सा देखभाल के बाद दोबारा से वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में आ गए जो अपने आप में हैरान करने वाला था, क्योंकि उस फैन के सिर पर 8 मेडिकल टांके लगाए गए थे, उसके बावजूद भी उनकी दीवानगी अपनी टीम के लिए कम नहीं हुई।

Read Also: IND vs ENG Test Series: 8 साल बाद लौटेगा Team India का तिहरा शतकवीर, इंग्लैंड में मचाएगा तबाही!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।