लाइव मैच में इस लड़के ने Virat Kohli से पूछा, क्या मैं वामिका को ... भड़के किंग के फैंस

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से मात दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए।

New Update
Virat Kohli, Vamika

Virat Kohli, Vamika- Image Credit IPL/BCCI, Twitter

Virat Kohli, Vamika, RCB vs CSK: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) को 8 रन से मात दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी। मैच में जमकर रनों की बरसात हुई। दोनों टीम ने मिलाकर 444 रन बनाए। 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

मैच के दौरान की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में कोहली का एक नन्हा फैन उनसे कुछ रिक्वेस्ट कर रहा है। इस फैन ने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है। इसमें लिखा हुआ है कि हाय विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं। भले ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हो पर विराट के फैंस इससे नाराज हैं। उन्होंने इस बच्चे के माता-पिता को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। 

अब तक विराट कोहली का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। आरसीबी ने अपना दूसरा मैच कोलकाता के खिलाफ खेला था। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए इस मैच में विराट ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे। अमित मिश्रा ने उन्हें पवेलियन भेजा था। दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। वहीं चेन्नई के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में इन मुकाबलों ने लगाया रोमांच का तड़का, आखिरी बॉल पर निकला नतीजा

ये भी पढ़ें: RR vs LSG: 1453 दिन बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे रॉयल्स, पिछले साल लखनऊ को दोनों मैचों में दी थी मात

Latest Stories