WTC: 11 जून, 2025 को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली है। इंग्लैंड में स्थित लॉर्ड्स का मैदान एक बार फिर इस ऐतिहासिक मुकाबले की मेजबानी करने वाला है।

हालांकि डब्लूटीसी फाइनल (WTC) में भारत के न पहुंचने से लॉर्ड्स को भारी नुकसान होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

WTC फाइनल में भारत के न पहुंचने से लॉर्ड्स को होगा भारी नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब तक दो दफा आयोजित किया गया था। 2020 में इसकी शुरुआत हुई थी। वहीं साल 2021 में डब्लूटीसी 2020-21 का फाइनल खेला गया था। भारत और न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरी बार डब्लूटीसी 2021-23 फाइनल 2023 में आयोजित किया गया। एक बार फिर फाइनल में भारतीय टीम मौजूद थी। उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी। कंगारुओं ने भारत को बुरी तरह हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार डब्लूटीसी फाइनल (WTC) में पहुंची है।

वहीं दूसरी तरफ इंडियन क्रिकेट टीम ने तीसरी बार चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बनाने का मौका गंवा दिया। हालांकि इससे नुकसान आईसीसी व लॉर्ड्स का हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई न करने की वजह से लॉर्ड्स को करीब 4 मिलियन पाउंड यानि 45 करोड़ से अधिक रुपयों का नुकसान होगा।

ये विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया की लोकप्रियता व दबदबा को दर्शाता है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड है। साथ ही इस टीम को उनके फैंस का काफी साथ मिलता है। दुनिया के किसी भी कोने में इंडियन टीम का मैच होता है, भारतीय फैंस हजारों-लाखों की तादाद में वहां पहुंच ही जाते हैं।

Read More Here:

IPL 2025: IPL में बदल गए हैं कई नियम, जानें पहले से कितना अलग होगा 18वां सीजन; क्या कुछ होगा नया