LSG ने तोड़ा CSK का घमंड एक जीत के साथ तोड़ दिए 7 बड़े रिकॉर्ड्स

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आज के मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स टूटे हैं और कई सारे नए रिकॉर्ड्स बने हैं तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको वह सारे रेकॉर्ड्स जो आज के दिन बने हैं

New Update
csk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ सुपर जिएंट्स ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है लेकिन सिर्फ हराया ही नहीं है उसके साथ काफी सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं तो इन रिकॉर्ड्स पर एक-एक करके चर्चा करते हैं

1. इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने सीएसके के खिलाफ 210 से ज्यादा का टारगेट चेज किया हो इससे पहले यही कारनामा 2022 में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने किया था जब 211 के का टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट से ही वह मैच जीता था और उनसे भी पहले मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा 2021 में किया था जब 219 का लक्ष्य मुंबई इंडियंस ने चेज कर लिया था 

2. लखनऊ सुपर जिएंट्स के लिए भी यह उनके इतिहास का तीसरा सबसे सफल चेज था इससे पहले वह सीएसके के खिलाफ ही 2022 में 211 चेंज कर चुके हैं और लास्ट सीजन में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 213 का टारगेट चेज किया था

3. चेपौक के इस मैदान पर जिसे चेन्नई सुपर किंग्स का किला भी कहा जाता है उसे लखनऊ के बल्लेबाजों ने आज भेज दिया है और चपक के इस मैदान पर यह अब तक किए जाने वाला सबसे सफल चेज है इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह कारनामा 2012 में किया था जब उन्होंने 206 रन का टारगेट इस मैदान पर चेज कर दिया था

4. आखिरी के 6 ओवर में लखनऊ सुपर जिएंट्स  को 87 रन चाहिए थे और यह आईपीएल के इतिहास में चौथी बार हुआ है जब किसी टीम को आखिरी के 6 ओवर में इतने रन चाहिए हो और वह बन गए हो 

5. आज मार्कस स्टोइनिस ने 124 रन की नाबाद पारी खेली और लखनऊ सुपर जायंट्स को उस पारी से जीत दिलाई और यह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है इससे पहले क्विंटन डि काक ने 2022 में 140 रन की नाबाद भारी खेली थी केकेआर के खिलाफ

6. मार्कस स्टोइनिस की 124 रन की नाबाद पारी किसी भी सफल रन चेज में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी बन गई है इससे पहले 120 रन की पारी जो कि पॉल वल्थति के बल्ले से आई थी वह 2011 में आई थी और वह पारी भी सीएसके के खिलाफ ही थी

7. आईपीएल के इतिहास में ऐसा सातवीं बार हुआ है जब किसी मैच में दो शतक आए हो आज एक शतक आया ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से और दूसरा शतक आया मार्कस स्टोयनिस के बल्ले से

Also read: 

CSK vs LSG: Gaikwad का शतक,Dube की छक्कों की बारिश नेCSKको बनाया मजबूत

'फ्लॉप Rohit Sharma' कैसे जिताएंगे वर्ल्ड कप?

Unfit Hardik Pandya फ्लॉप!, कहाँ है परफॉर्मेंस, MI के लिए बने सिरदर्दी

UMPIRE से पंगा लेना पड़ा VIRAT KOHLI को भारी, लगा भारी जुर्माना

Latest Stories