Sanjiv Goenka Rishabh Pant Photo: IPL 2025 में बीते मंगलवार यानी 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने ही घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब किंग्स ने इकाना स्टेडियम पर लखनऊ को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखाया था। आमतौर पर लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) अपनी टीम की हार-जीत पर भावनाओं में बह जाते हैं।

अब पंजाब के हाथों लखनऊ की बड़ी हार के बाद संजीव गोयनका की कप्तान ऋषभ पंत के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में संजीव गोयनका, पंत की तरफ उंगली करते दिख रहे हैं। बस इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने उस घटना को दोबारा से याद करना शुरू कर दिया जब गोयनका ने पिछले सीजन केएल राहुल को खूब डांटा था।

संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाई डांट?

पंजाब बनाम लखनऊ मैच के बाद वायरल हुई तस्वीर को देखकर पता चलता है कि LSG की हार से संजीव गोयनका आहत हुए हैं। संजीव गोयनका द्वारा उंगली उठाने की वजह ऋषभ पंत की हालिया फॉर्म को भी माना जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि गोयनका अपनी टीम और कप्तान के प्रदर्शन से जरा भी खुश नहीं हैं।

इस तथ्य से बच्चा-बच्चा वाकिफ है कि Rishabh Pant पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। वहीं सीजन शुरू होने से पूर्व एक इंटरव्यू में संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत पर बहुत भरोसा जताया था, लेकिन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देख जरूर गोयनका आहत हुए होंगे।

IPL 2025 में ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन

एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 में अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं में घिरी है। लखनऊ अभी तक 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है और इस खराब परफॉर्मेंस में बहुत हद तक कप्तान Rishabh Pant का भी हाथ है।

पंत अभी तक IPL 2025 में खेले तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। खैर लखनऊ को अब अपना अगला मैच 4 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। राजस्थान टीम जो अभी तक रियान पराग की कप्तानी में खेल रही थी, अगले मैच में उसे अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन का साथ मिल सकता है।

Read More Here:

ICC ODI Batting Rankings में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा... Shubman Gill की बादशाहत जारी, Virat Kohli की टॉप-5 में दमदार एंट्री!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।