Sanjiv Goenka Post on Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल के हैं। जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। दरअसल, वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। यह मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया। जिसके बाद हर कोई वैभव सूर्यवंशी की चर्चा कर रहा है। इन सबके बीच अब लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी वैभव को लेकर अपनी बात रखी और सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी एक फोटो शेयर कर पोस्ट लिखी।

भावुक हुए संजीव गोयनका

संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की एक फोटो शेयर की है। जिसमें वैभव काफी छोटे दिख रहे हैं और वह मैच देखने स्टेडियम में आए हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए संजीव गोयनका ने लिखा, "कल रात मैं हैरान होकर मैच देख रहा था... और आज सुबह मुझे एक फोटो मिली जिसमें 6 साल का वैभव सूर्यवंशी 2017 में मेरी उस वक्त की टीम 'राइजिंग पुणे सुपरजायंट' को चीयर कर रहा है।"

आगे उन्होंने लिखा, "थैंक यू वैभव। ढेर सारी शुभकामनाएं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।"

Vaibhav Suryavanshi ने नाम किए कई रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर वैभव सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वे 14 साल 32 दिन की उम्र में टी20 में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वे आईपीएल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सबसे ज्यादा यानी 11 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल आंकड़े

वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। वैभव ने आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 50.33 के औसत से 151 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर में 9 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।