लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें IPL 2023 के 45वें मैच में 3 मई, बुधवार को आमने सामने होंगी। LSG vs CSK मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पहले 4 मई को होना था, लेकिन उस दिन लखनऊ में स्थानीय निकाय के चुनाव होने के कारण इसे एक दिन पहले शिफ्ट कर दिया गया। ये मैच दोपहर 3.30 से खेला जाएगा।
लखनऊ की टीम अपने घर में खेले गए पिछले तीनों मुक़ाबले हार चुकी है, जो उसके लिए चिंता की बात है। वो इस हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी। हालांकि लखनऊ ने घर से बाहर खेले अपने पिछले दोनों जीते हैं। दूसरी ओर चेन्नई की टीम को अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वो भी वापस जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें: WTC final से पहले रोहित-द्रविड़ की मुश्किलें बढ़ीं, उमेश के बाद ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
हेड टू हेड
- कुल मैच: 2
- LSG जीता: 1
- CSK जीता: 1
अब तक दोनों टीमों का कुल 2 बार आमना सामना हुआ है। पिछली साल दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले में LSG ने जीत हासिल की थी, तो वहीं इस साल खेले गए पहले मुक़ाबले में CSK ने लखनऊ को अपने घर में हराया था। अब लखनऊ की कोशिश होगी कि वो चेन्नई को हराकर उस हार का बदला ले।
ये भी पढ़ें: LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच 3 मई, बुधवार को खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: RCB ने किया विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, कमेंट्री कर रहे इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री
मौसम और पिच
बुधवार को बारिश की 40% संभावना है, इस बात के आसार हैं कि बारिश मैच में रुकावट डालेगी। बादलों के छाए रहने के कारण ह्यूमिडिटी 90% तक रहेगी। तापमान न्यूनतम 21 और अधिकतम 28 डिग्री रहेगा। हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
इकाना स्टेडियम की पिच बनाने में काली मिट्टी का उपयोग किया गया है। इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। बीच के ओवर के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है, जैसा कि पिछले मैचों में लखनऊ के स्पिनर्स ने करके भी दिखाया है। दूसरी पारी में अगर ओस आई, तो वो महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, फिर गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है। लेकिन ये मैच दिन में होने के कारण ओस का प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैसे अगर बल्लेबाज जम जाएं, तो उनके लिए भी कुछ आसानी होती है।
ये भी पढ़ें: रद्द हो सकता है Asia Cup 2023 , अगर ऐसा हुआ तो भारत लेगा ये कदम
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
खबर आ रही है कि इस मैच के लिए केएल राहुल फिट नहीं हैं, उन्हें अभी फिट होने में कुछ समय लगेगा। इसलिए मजबूरन इस मैच में लखनऊ को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ेगा। इसलिए राहुल की अनुपस्थिति में उनकी जगह कुणाल टीम की कप्तानी संभालेंगे।
राहुल की गैर मौजूदगी में अब तक बाहर बैठे ओपनर क्विंटन डी कॉक को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इस स्थिति में स्टोइनिस या नवीन उल हक में से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
लखनऊ सुपर जायंटस:
काइली मेयर्स, कुणाल पांड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आवेश खान, यश ठाकुर, आयुष बड़ोनी, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, मार्कस स्टोइनिस,/नवीन उल हक।
चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।