LSG vs CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला गुरुवार, 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाना था। हालांकि अब इस मुकाबले को रीशेड्यूल (LSG vs CSK Rescheduled) किया गया है। 4 मई को लखनऊ में मेयर के चुनाव (Mayor Election Lucknow) है। ऐसे में अब इस मुकाबले को 3 मई को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह मैच 4 मई को ही दर्शकों के बिना कराया जा सकता है, क्योंकि शहर प्रशासन नागरिक निकाय चुनावों में व्यस्त होगा। अंतिम समय में स्थल में बदलाव की संभावना नहीं थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अधिकारियों ने 4 मई के बजाए 3 मई को खेल आयोजित करने का फैसला किया है। मैच निर्धारित समय 3:30 पर ही शुरू होगा।
1 बार हुआ सामना
लखनऊ और चेन्नई की टीम इस सीजन में एक बार भिड़ चुकी हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच को CSK ने 12 रन से जीता था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली थी। ऋतु ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए थे तो वहीं कॉनवे ने 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी। जवाब ने लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी थी। काइल मेयर्स ने 22 गेंदों पर 53 रन बनाए थे। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 32 रन जड़ दिए थे।
लखनऊ का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में लखनऊ ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्हें 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 16वें सीजन के अपने पहले मैच में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। दूसरे मैच में LSG को चेन्नई ने 12 रन से पटखनी दी। अपनी तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी थी। चौथे मैच में केएल राहुल एंड कंपनी का सामना आरसीबी से हुआ था। LSG ने यह मैच 1 विकेट से जीता था। अपने 5वें मैच में लखनऊ को पंजाब के हाथों 2 विकेट से हार मिली थी।
ये भी पढ़ें: RCB को नहीं मिला इन फॉर्म Virat Kohli का साथ, बनाए 6 रन, अनुष्का का रिएक्शन वायरल
ये भी पढ़ें: NDA एग्जाम में आया Virat Kohli से जुड़ा सवाल, क्या आपको मालूम है जवाब?