LSG vs DC: होम ग्राउंड पर पहली बार उतरा लखनऊ, दिल्ली को दिया 194 रनों का लक्ष्य

अपने होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर आज लखनऊ सुपर जायंटस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। आईपीएल 2023 के इस तीसरे मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

New Update
Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants: Image credit: IPL

LSG vs DC LIVE, IPL 2023, LSG vs DC, KL Rahul, David Warner, Kyle Mayers: अपने होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर आज लखनऊ सुपर जायंटस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) से हो रहा है। आईपीएल 2023 के इस तीसरे मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 194 रनों की दरकार है।

नहीं चला राहुल का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान केएल राहुल ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए। चेतन सकारिया ने उन्हें अक्षर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा। दीपक हुड्डा 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप की गेंद पर वॉर्नर ने उनका कैच पकड़ा। 

मेयर्स की तूफानी पारी

अगले ही ओवर में लखनऊ को एक और झटका लगा। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को बोल्ड किया। मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के जड़े। 15वें ओवर की पहली गेंद पर लखनऊ का चौथा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ का 5वां विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। खलील ने उन्हें पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया।

बदोनी की छोटी पारी

आखिरी ओवर में लखनऊ का छठा विकेट गिरा। विकेटकीपर के ऊपर से शॉट खेलने के प्रयास में आयुष बदोनी कैच आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या 13 गेंदों पर 15 रन और कृष्णप्पा गौतम 1 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IPL2023: अर्शदीप के सामने ढेर हुई KKR, पंजाब किंग्स ने 7 रन से जीता मुकाबला

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: डगआउट में नजर आए Rishabh Pant! जानें क्या है पूरा माजरा

Latest Stories