LSG vs DC: पंत के बिना उतरेगी दिल्ली, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का तीसरा मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा।

New Update
LSG vs DC

LSG vs DC: Image credit: google

LSG vs DC, Delhi Capitals Playing 11, Lucknow Super Giants Playing 11, LSG vs DC Playing 11, KL Rahul, David Warner: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का तीसरा मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत के साथ आगाज करने पर होगी। आईपीएल 2022 में लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा था। डेब्यू सीजन में ही फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स अपने नियमित कप्तान के बिना ही आईपीएल 2023 खेलेगी। 

पंत के बिना उतरेगी दिल्ली

लखनऊ की ओर से पिछले सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अभी इंटरनेशनल मुकाबलों में व्यस्त हैं। वहीं मोहसिन खान भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में राहुल के सामने अपने जोड़ीदार को चुनने की चुनौती होगी। LSG के कप्तान निकोलस पूरन या फिर मार्कस स्टोइनिस के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दिल्ली नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए थे। ऐसे में डेविड वॉर्नर फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं। पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी भी DC के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रोमारियो शेफर्ड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान।
    दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं PBKS vs KKR मैच, फ्री में भी होगा टेलीकास्ट

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन करेगा केकेआर के लिए पारी की शुरुआत? किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Latest Stories