LSG vs GT: स्पिन के जाल में फंसे टाइटंस, लखनऊ के सामने 136 का लक्ष्य

IPL 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जा रहा है। जहां गुजरात ने मेजबान टीम को जीत के लिेए 136 रनों का टारगेट दिया है।

LSG vs GT

LSG vs GT, image ipl/bcci

New Update

IPL 2023 में टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां गुजरात ने सुपर जायंट्स को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए GT ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (66) टॉप स्कोरर रहे। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 विकेट आए।

ये भी पढ़ेंः RCB vs RR: रॉयल्स मुकाबला.. संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग

 

 

गिल शून्य पर आउट

पहले बैटिंग करते हुए डिफेंडिंग चैंपियंस की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। गिल का विकेट क्रुणाल पांड्या को मिला और लॉन्ग ऑफ पर रवि बिश्नोई ने बढ़िया कैच पकड़ा। शुभमन के विकेट के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए प्रमोट किया। 

हार्दिक ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 55 गेंदों पर 68 रन जोड़े। यह जोड़ी बढ़िया लय में नजर आ रही थी, तभी क्रुणाल ने साहा को आउट कर LSG को दूसरी सफलता दिलाई। साहा 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • शुभमन गिल IPL में चौथी बार शून्य पर आउट हुए।
  • पावरप्ले तक GT का स्कोर 40/1 था।
  • इस सीजन साहा ने अब तक 6 मैचों में 138.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 
  • क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
  • क्रुणाल ने अपने स्पेल में 11 डॉट बॉल डाली।

ये भी पढ़ेंः 2011 WC फाइनल में आउट होने के बाद सचिन ने विराट से क्या कहा था... 12 साल बाद हुआ खुलासा

 

 

लड़खड़ाया मिडिल ऑर्डर

अभिनव मनोहर (3) का विकेट अमित मिश्रा के खाते में आया। 15वें ओवर में नवीन-उल-हक ने विजय शंकर (10) को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई। अब गुजरात का स्कोर 92/4 था। इसी बीच दूसरे छोर पर खड़े कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ छक्का लगाकर 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में गुजरात ने कुल 19 रन हासिल किए।

हार्दिक और डेविड मिलर ने 5वें विकेट के लिए 26 गेंदों पर 40 रन जोड़े। आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने पांड्या (66) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गुजरात के कप्तान ने 50 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

  • गुजरात ने 8वें ओवर में अपने पहले 50 रन पूरे किए थे।
  • नवीन-उल-हक ने विजय शंकर के रूप में अपनी पहली IPL विकेट ली।
  • हार्दिक पांड्या (66) आईपीएल में उनका ये 9वां और इस सीजन पहला 50+ रहा।
  • नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए।
  • डेविड मिलर ने 12 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए।

ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद और दासुन शनाका।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।

ये भी पढ़ेंः जीत के बाद भी CSK को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स

#KL RAHUL #lsg #hardik pandya #rashid khan #Amit Mishra #Gautam Gambhir #Gujarat Titans #Krunal Pandya #Lucnkow super giants
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe