KKR vs LSG: लखनऊ के लिए सब कुछ दांव पर, हारे तो हाथ से जाएगा प्लेऑफ का टिकट; जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी

केकेआर के लिए क्वालिफाई करने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं, लेकिन दूसरी ओर LSG के पास अभी क्वालिफाई करने का पूरा मौका है। इस सीजन ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी। 

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब सारे ही मैच महत्वपूर्ण और नॉक आउट की तरह हो गए हैं। इसी कड़ी में  लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने होंगी। KKR vs LSG मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में 20 मई को खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: MI को उसे 1 रुपया भी नहीं देना चाहिए, Jofra Archer की प्रतिबद्धता पर Sunil Gavaskar ने उठाए सवाल

क्या है दोनों टीमों के क्वालिफाई करने का समीकरण 

image credit ipl/ bcci

केकेआर के लिए क्वालिफाई करने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं, अब कुछ चमत्कार हो तभी वो नॉक आउट में पहुंच सकते  हैं। क्योंकि उसके पास अभी 12 अंक हैं, ये मैच जीतकर वो 14 अंकों तक पहुंच सकते हैं। लेकिन वो नॉक आउट में तभी पहुंच पाएंगे, जब मुंबई और आरसीबी दोनों ही अपना आखिरी मैच हार जाएं और केकेआर का नेट रनरेट भी उन दोनों से अच्छा रहे। 

दूसरी ओर LSG के पास अभी क्वालिफाई करने का पूरा मौका है। इस मैच को जीतकर वो टॉप 4 में रहते हुए आसानी से नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। क्योंकि उनके अभी 15 अंक हैं और इस मैच को जीतने के बाद उनके 17 अंक हो जाएंगे। इस तरह वो आसानी से क्वालिफाई कर लेंगे। लेकिन अगर वो हार गए, तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है। 

फिर अगर RCB और MI दोनों ने अपने मैच जीत लिए तो CSK और LSG में से एक ही क्वालिफाई कर पाएगा। फिर दोनों में से जीतने वाली टीम क्वालिफाई करेगी। अगर दोनों ही अपने मैच हार गईं, तो दोनों में से  बेहतर नेट रनरेट वाली टीम क्वालिफाई करेगी। 

ये भी पढ़ें: शतक के बाद Kohli ने Anushka को किया वीडियो कॉल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी लुटाया प्यार

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

image credit ipl/ bcci

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच शनिवार, 20 मई को खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कैसे देखें?

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए तैयार है विराट... शतक के बाद बोले- इस तरह से अपना विकेट नहीं खो सकता

हेड टू हेड 

कुल मैच: 2  
LSG जीता: 2 
KKR जीता: 0

अब तक 2 बार ही दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं और दोनों ही बार बाजी LSG के नाम रही है। केकेआर की जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है। ये दोनों ही मैच पिछले सीजन खेले गए थे। इस सीजन ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी। 

पिच और मौसम का हाल

image credit ipl/ bcci

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को बारिश की संभावना नहीं है, इसकी संभावना मात्र 10% ही बताई गई है। लेकिन मौसम में नमी 70% तक रहेगी, इस कारण उमस रहने की संभावना है। तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा। हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाया है। आगामी मैच में स्पिनरों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है। एक जमाने में ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती थी, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों को मदद के लिए विकेट पर टिकना होगा। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने खोला अपने शतक का राज, फाफ के साथ खेलने पर दिया अपना रिएक्शन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

image credit ipl / bcci

कोलकाता नाइट राइडर्स: 

जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जाइंट्स:

कुणाल पांड्या (कप्तान), काइली मायर्स, आयुष बढ़ोनी, अमित मिश्रा,  निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मोहसिन खान, यश ठाकुर,  मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, रवि बिश्नोई।

#kkr #lsg #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #kolkata knight riders #KKR vs LSG
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe