मयंक यादव ने पीबीकेएस के खिलाफ एलएसजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में डेब्यू किया ।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग ) 2024 में एकाना स्पोर्ट्स सिटी में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की पारी के 12वें ओवर में 155.8 km/hr की रफ्तार से गेंद फेंकने के बाद सुर्खियां बटोरीं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ अपने पहले ओवर में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। यह अब तक आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद है ।

पीबीकेएस के कप्तान शिखर धवन ने गेंद को सीमा रेखा क के पार करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली ।बता दे मयंक यादव ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन बड़े विकेट हासिल किया जिनमें पंजाब के सलामी बल्लेबाज Jhonny Bairstow 42रन, Prabsimran Singh 19 रन और Jitesh Sharma 6 रन शामिल है। क्रिकेट के दिग्गजों ने भी मयंक यादव ओवर की बहुत तारीफ की है ।ओ

पंजाब वर्सेस लखनऊ के मुकाबले में , एलएसजी ने पंजाब टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक प्रभावशाली प्रयास किया। 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए और उन्हें पूरन 42 और क्रुणाल पंड्या 43 से अच्छा समर्थन मिला |

यह भी पढ़े

  1. * BABAR NOT TO ACCEPT PAKISTAN CAPTAINCY FOR T20 WORLD CUP 2024!
  2. IPL 2024 :RCB के लिए गंभीर ने ऊगली जहर , KKR VS RCB
  3. IPL 2024: KKR ने RCB को हराकर IPL 2024 में रचा इतिहास | RCB VS KKR
  4. KOHLI की SLOW BATTING पर क्या बोले IRFAN, GAVASKAR- RCB VS KKR