इस साल मौसम ने अजीबोगरीब करवट ले ली है। बेमौसम लगातार बारिश हो रही है, इस कारण से IPL 2023 सीजन के कुछ मैच भी इससे प्रभावित हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो मैच जैसे तैसे पूरे हो गए थे। लेकिन लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा LSG vs CSK का आईपीएल का 45वां मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया है।
इस मैच में पहली पारी भी पूरी नहीं हो सकी, पहली पारी के आखिरी ओवर में बरिश आ गई। लगातार बारिश होते रहने के कारण आखिरकार इस मैच को रद्द करना पड़ा। ये इस सीजन रद्द होने वाला पहला मैच बन गया। इसके परिणाम स्वरूप दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया है। इस वजह से दोनों टीमें अभी टॉप 3 में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: 'मुश्किल में सबसे आगे रहता है...', RCB कैप्टन के फैन हुए Ravi Shastri
CSK की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। दोनों टीमें इस मैच में कुछ बदलावों के साथ उतरीं थी। सीएसके की टीम में चोट से उबरने के बाद दीपक चाहर ने वापसी की, तो वहीं केएल के नहीं होने के कारण LSG की टीम में बदलाव तय थे। कप्तान कुणाल पांड्या ने इस मैच में ओपनर मनन वोहरा, बल्लेबाज कर्ण शर्मा और चोट से उबरने वाले मोहसिन खान को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था।
इस मैच में इस सीजन में पहली बार मौका पाने वाले बल्लेबाज मनन वोहरा और कर्ण शर्मा इस अवसर का लाभ उठाने में विफल रहे और सस्ते में चलते बने। इसी तरह सीएसके के लिए वापसी करने वाले दीपक चाहर ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस मैच में एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। केवल बडोनी ही अर्धशतक लगा सके। दूसरी ओर सीएसके के लिए चाहर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें: 'तूने मेरे परिवार को गाली दी', Kohli-Gambhir Controversy में कही गई बातें हुईं लीक
बडोनी की शानदार हाफ सेंचुरी
होनहार बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने टीम द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को एक बार फिर सही साबित किया। बडोनी ने मात्र 33 गेंदों पर 59 रनों की अविजित पारी खेली। अपनी इस शानदार और आतिशी पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। जिस पिच पर अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे, वहीं आयुष ने आराम से रन बनाए।
ये भी पढ़ें: कोहली-गंभीर की फाइट पर सामने आया Sunil Gavaskar का रिएक्शन, बोले- कठोर कार्यवाही होनी चाहिए
बडोनी को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन से ही सहयोग मिला। जिन्होंने अपनी शैली के विपरीत अलग तरीके से परिस्थितियों को भांप कर बल्लेबाजी की। इन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसकी बदौलत ही एक समय बुरी तरह लड़खड़ा गई लखनऊ की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। टीम ने बारिश आने से पहले 19.2 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केवल मायर्स और वोहरा ही 2 अंकों में पहुंच सके।