KKR vs LSG: रोमांचक मुकाबले को जीत प्ले ऑफ में पहुंची लखनऊ, केकेआर हुई रेस से बाहर

लखनऊ ने निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ के लिए Nicholas Pooran ने शानदार फिफ्टी लगाई। कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। 

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 का 68वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। KKR vs LSG मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। लखनऊ ने निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शानदार फिफ्टी लगाई। कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसकी पारी बीच में लड़खड़ा गई, इसके बाद रिंकू ने फिफ्टी लगाकर अकेले दम पर लड़ाई की। लेकिन अंत में कोलकाता 1 रन से मैच हार गई और प्ले ऑफ की रेस से भी बाहर हो गई। वहीं LSG ने प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

ये भी पढ़ें: 'अभी 5 साल और खेलेंगे MS Dhoni', 2 वर्ल्ड कप जीत चुके पूर्व भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

LSG की खराब शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने खराब शुरुआत की। इस मैच में क्विंटन डीकॉक के साथ ओपनिंग करने करण शर्मा उतरे। लेकिन हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा के शुरुआती ओवरों में दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। करण शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद लखनऊ ने जल्द ही दो विकेट और खो दिए। 

प्रेरक मांकड़ और मार्कस स्टोइनिस एक ही ओवर में चलते बने। दोनों को वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी से चलता किया। लखनऊ की हालत तब बद से बदतर हो गई, जब कप्तान क्रूणाल पांडया और अनुभवी क्विंटन डीकॉक भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। उस समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 73 रन जा पहुंचा। 

ये भी पढ़ें: DC vs CSK: बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, दिल्ली को 77 रन से हराया

पूरन की आतिशी फिफ्टी 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने काउंटर अटैक कर दिया। उन्होंने आयुष बढ़ोनी के साथ स्थिति को काफी हद तक संभाला। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया, लेकिन फिर तेजी से रन बनाने के प्रयास आयुष बढ़ोनी भी 25 रन बनाकर चलते बने। 

इस मैच में पूरन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। पूरन ने केवल 30 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी में पूरन ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ ने निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।   

ये भी पढ़ें: लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

KKR की शानदार शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

इस मैच में ओपनिंग के लिए जेसन रॉय के साथ वेंकटेश अय्यर उतरे। पावर प्ले में नई जोड़ी के साथ उतरी केकेआर ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। ये साझेदारी वेंकटेश के आउट होने से टूटी। लेकिन फिर केकेआर ने 2 विकेट और जल्दी-जल्दी खो दिए। 

कप्तान नितीश राणा और अच्छा खेल रहे जेसन रॉय थोड़े अंतराल पर आउट होकर चलते बने। जेसन ने आउट होने से पहले 45 रन बनाए। फिर गुरबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। फटाफट विकेट गिरने की वजह से अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर लड़खड़ाती नजर आई। LSG के स्पिनर्स ने KKR की रन गति पर भी रोक लगा दी। 

ये भी पढ़ें: Riyan Parag ने क्यों लगाई GT और SRH से जीत की गुहार, राजस्थान को इनके जीतने से क्या होगा लाभ?

रिंकू ने की अंत तक लड़ाई 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन भी फटाफट से चलते बने। कोलकाता हार के मुंह में जाती दिखी। लेकिन फिर इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी टीम के लिए एक बार और अच्छी पारी खेली। रिंकू ने अपना एक और शानदार अर्धशतक पूरा किया।

रिंकू मैच को अपने दम पर अंत तक ले गए, लेकिन दूसरे छोर कोई और बल्लेबाज सहयोग नही दे सका। इसलिए जीत के नजदीक ले जाकर वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके। केकेआर इस रोमांचक मैच को 1 रन से हार गई। इस हार के कारण उसका इस सीजन का सफर भी समाप्त हो गया, जबकि लखनऊ ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। 

#Nicholas Pooran #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #kolkata knight riders #Rinku Singh #KKR vs LSG
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe