IPL 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आमना सामना हुआ। LSG vs MI मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले फील्डिंग चुनी। लखनऊ ने 20 ओवरों की समाप्ति पर 3 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, रोहित और ईशान ने टीम के लिए अच्छी नींव डाली। लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके, केवल टिम डेविड ने ही लड़ाई की। लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
आखिरकार मुंबई ये मैच 5 रन से हार गया, ये LSG के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी हार है। उसने आईपीएल में लखनऊ को कभी भी नहीं हराया है। इस हार से उनकी नॉक आउट की उम्मीदों को भी झटका लगा है। वहीं लखनऊ की क्वालिफाई करने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni क्या IPL 2024 में भी दिखेंगे? CSK के CEO ने इस पर ये कहा
लखनऊ की खराब शुरुआत
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG एक नई जोड़ी के साथ मैदान में उतरी। इस मैच में डी कॉक के साथ टीम में वापसी करने वाले दीपक हुड्डा ने पारी की शुरुआत की। नई जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही। तीसरे ओवर में हुड्डा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने आउट होने से पहले केवल 5 ही रन बनाए।
अगली गेंद पर नए बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ भी चलते बने। दोनों बल्लेबाजों को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने चलता किया। 12 रन पर 2 विकेट खो देने के कारण लखनऊ की शुरुआत खराब रही। पावर प्ले खत्म होते ही क्विंटन डी कॉक भी पीयूष चावला की गेंद पर चलते बने। उन्होंने आउट होने से पहले 16 रन बनाए। LSG का स्कोर 35 रन पर 3 विकेट हो गया।
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: Arjun Tendulkar को कुत्ते ने काटा, दोस्त युद्धवीर को दी जानकारी
स्टोइनिस का तूफान
बेहद खराब शुरुआत के कारण लखनऊ की टीम कठिनाइयों में नजर आई। उस पर छोटे स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडराने लगा। लेकिन फिर पिच पर कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस जम गए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। हालांकि परिस्थितियों को भांपकर दोनों बल्लेबाजों ने ज्यादा तेजी से रन नहीं बनाए।
क्रुणाल पांड्या के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण इस बेहतरीन साझेदारी पर ब्रेक लगा, लेकिन फिर क्रुणाल पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने आंखे जमा चुके स्टोइनिस को स्ट्राइक पर रखने की भूमिका निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 47 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए। मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने क्रिस जॉर्डन के एक ही ओवर में 24 रन बटोर कर लखनऊ की पारी को गति प्रदान की। पांड्या ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 49 रनों की पारी खेली। 20 ओवरों की समाप्ति पर लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 177 रन था।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने सुनाई Dhoni से मिले ऑटोग्राफ के पीछे की कहानी, इमोशल होकर बोले..
MI की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में अच्छी शुरुआत की। ईशान किशन और रोहित शर्मा अच्छे टच में दिखे। दोनों ने संभल कर खेलने के साथ-साथ तेजी से भी रन बनाए। पावर प्ले की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन था। लखनऊ के गेंदबाज इन दोनों के सामने बेअसर नजर आ रहे थे। उस समय MI मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बेयरस्टो की वापसी; आर्चर Ashes से बाहर
ईशान की फिफ्टी
मुंबई को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने से लगा। जो 37 रन बनाकर रवि विश्नोई का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के शतकवीर सूर्यकुमार यादव। इसी बीच ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने आईपीएल में अपनी एक और फिफ्टी पूरी कर ली। लेकिन इसके बाद विश्नोई ने ईशान को चलता कर दिया, उन्होंने आउट होने से पहले 39 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।
फिर बल्लेबाजी करने आए नेहल वढेरा ने सूर्या के साथ साझेदारी बनाने का प्रयास किया। लेकिन यश ठाकुर ने सूर्या को चलता कर मुंबई को बड़ा झटका दिया। नेहल वढेरा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मोहसिन की गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। फिर यश ठाकुर ने बल्लेबाजी करने आए विष्णु विनोद को भी चलता कर दिया।
टिम डेविड ने अंत में कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन दूसरे किसी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिलने के कारण उनका ये संघर्ष काफी नहीं रहा। लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। लेकिन मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आखिरी ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया और अपनी टीम को 5 रन से जिता दिया।