IPL 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 155 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 144 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए, इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे। ओपनर काइल मेयर्स (51) टॉप स्कोरर रहे, जबकि RR के लिए रविचंद्रन अश्विन के खाते में 2 विकेट आए।
ये भी पढ़ें- जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं
A brilliant final over from @Avesh_6 🔥🔥@LucknowIPL win by 10 runs to add two more points to their tally.
Scorecard - https://t.co/gyzqiryPIq #TATAIPL #RRvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/c6iEP6V7cN
लखनऊ ने किया छोटे लक्ष्य को डिफेंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनतऊ ने 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। ये स्कोर बचाना मुश्किल लग रहा था। मगर, लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम को 10 रन से जीत दिला दी। बात करें, लखनऊ की बल्लेबाजी की, तो पहले विकेट के लिए राहुल और काईल मेयर्स के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। तभी कप्तान केएल (51) रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मगर, इसके बाद कोई भी बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई।
आयुष बड़ोनी (1), दीपक हुड्डा (2) और मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि काइल मेयर्स ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए। बता दें कि रॉयल्स के लिए आर अश्विन ने एक ही ओवर में हुड्डा और मेयर्स को आउट किया था। हालांकि, आखिर में लखनऊ ने इस मैच को 10 रन से जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-2 का स्थान हासिल कर लिया है।
अच्छी शुरूआत के बाद पिछड़ी रॉयल्स
टारगेट का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने रॉयल्स को धांसू शुरुआत दिलाई। शानदार फॉर्म में चल रहे दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 70 गेंदों पर 87 रन जोड़े। इस जोड़ी को 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने जायसवाल को आउट कर तोड़ा। युवा ओपनर ने 35 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
अगले ही ओवर में रॉयल्स कैप्टन संजू सैमसन (2) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। नजरें जमा चुके जोस बटलर 41 गेंदों पर 40 रन बनाकर स्टोइनिस को अपना विकेट दे बैठे। अब RR का स्कोर 97/3 था। अब मैच में रोमांच आ चुका था।
- बटलर-यशस्वी ने छठी बार 50+ का साझेदारी निभाई।
- RR की ओर से युजी चहल की जगह देवदत्त पडिकल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए।
- LSG के लिए काइल मेयर्स की जगह अमित मिश्रा इम्पैक्ट प्लेयर रहे।
- संजू सैमसन आईपीएल में 9वीं बार रन आउट हुए।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत
For his final over heroics and bowling figures of 3/25, @Avesh_6 is our Top Performer from the second innings.
A look at his bowling summary here 👇👇#TATAIPL #RRvLSG pic.twitter.com/Ig3ZqufJMZ
नहीं चले हेटमायर
97/3 विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम की सारी नजरें शिमरोन हेटमायर पर टिकी हुई थी। 16वें ओवर में आवेश खान ने हेटमायर (2) को आउट कर पूरे स्टेडियम और राजस्थान के फैंस को शांत कर दिया। शिमरोन का कैच लॉन्ग ऑन पर केएल राहुल ने पकड़ा। इसके बाद आवेश खान की गेंद पर पहले देवदत्त पडिक्कल 26(21) के स्कोर पर आउट हुए, फिर अगली ही गेंद पर ध्रुव जुरैल गोल्डन डक पर आउट हो गए और इसी के साथ मैच राजस्थान के हाथों से निकल गया। आखिर में रियान पराग 15(12) और रविचंद्रन अश्विन 3(2) के स्कोर पर नाबाद लौटे।
ये भी पढ़ें- ये है IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, लिस्ट देख आपको भी होगी हैरानी