CSK vs RR: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई के लिए बतौर कप्तान वह अपना 200वां मैच खेल रहे हैं। मैच से पहले धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि आज वह चेपॉक में नहीं स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं। स्टेडियम में काफी बदलाव किए गए हैं। चेन्नई की ओर से तेज गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) ने डेब्यू किया है।
पहले बहुत गर्मी रहती थी
एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह पहले गेम से थोड़ा अलग हो सकता है। ओस भूमिका निभा सकती है और दूसरी पारी में यह और बेहतर हो सकती है। आईपीएल में सीएसके कप्तान के रूप में उनके 200वें मैच पर धोनी ने कहा, यह अच्छा लग रहा है और साथ ही मुझे लगता है कि भीड़ शानदार रही है। साथ ही तथ्य यह है कि हमने पुराने स्टेडियम में शुरुआत की थी, यह बहुत गर्म और उमस भरा था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं। खेलना अच्छा है। हमने क्रिकेट में बदलाव देखा है। उस समय तक टी20 कैसे खेला जाता था, काफी कुछ बदल गया है। भीड़ शानदार रही है। हमें चोट लगने की चिंता थी और खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Salute the King and whistle for his 2️⃣0️⃣0️⃣th as Thala!#Thala200 #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/UCZ5GpaBhb
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 12, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी-मौत तो अल्लाह के हाथ में है', Javed Miandad बोले- भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए
ये भी पढ़ें: CSK के लिए आज दोहरा शतक लगाएंगे MS Dhoni, बदल जाएगा इतिहास