Madhya Pradesh Anushka Sharma Fifty Innings Video: महिला क्रिकेटर अनुष्का शर्मा और क्रांति गौड़ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने सोमवार (30 दिसंबर 2024) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बंगाल को सात विकेट से हराकर सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीता। गौड़ ने चार विकेट लिए जबकि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने नाबाद अर्धशतक बनाया, जिससे मध्य प्रदेश ने 2018-19 के चैंपियन को एकतरफा ग्रैंड फिनाले में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

Madhya Pradesh Anushka Sharma Fifty Innings Video

आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर, बंगाल, जिसने पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक रन-चेज़ का रिकॉर्ड बनाया था, 38.2 ओवर में 136 रन पर आउट हो गया। गौड़ ने पारी की शुरुआत में ही धारा गुज्जर, सस्थी मंडल और रिचा घोष को आउट करके कहर बरपा दिया। बाद में गौड़ ने 9-1-25-4 के आंकड़े के साथ तीतास साधु का विकेट लिया। दरअसल शुचि उपाध्याय, प्रियंका और कौशल तथा वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। बंगाल के लिए प्रियंका बाला ने 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए। तनुश्री सरकार और मीता पॉल ने क्रमशः 21 और 25 रन बनाए। पांचवें ओवर में 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद बंगाल कभी उबर नहीं सका।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के लिए रन-चेज़ आसान होने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ। साधु ने ओपनर जिंसी जॉर्ज को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन अनुष्का और अनन्या दुबे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके मंच तैयार किया। साधु ने दुबे (27) और सौम्या तिवारी को आउट किया, लेकिन बंगाल के लिए वापसी करना बहुत देर हो चुकी थी। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 102 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहीं। आयुषी शुक्ला, जो एशिया कप में भारत की अंडर-19 टीम के खिताब जीतने वाले अभियान का हिस्सा थीं, ने इरादे के साथ मैदान में उतरीं। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 29 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए, जिससे एमपी ने अपनी पारी में 15.2 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की।

Read More Here:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!