मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में काफी निराशाजनक शुरुआत हुई है जहाँ पहले 4 मुकाबलों में से उन्हें 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें 4 अप्रैल को इकाना में हार का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को वें आसानी से जीत जाएंगे लेकिन उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने मैच मिस किया था जिसको लेकर चर्चा हो रही थी।

महेला जयवर्धने ने बताई वजह:

रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर अभी काफी चर्चा हो रही है जहां इसी चीज को लेकर हेड कोच महेला जयवर्धने ने अपने बयान में कहा “रोहित शर्मा ने सिर्फ 3 पारियां खेलीं, उससे पहले की पारी आईसीसी फाइनल थी, है न? - आप लोगों को कुछ बातें याद रखने की जरूरत है, क्रिकेट एक कठिन खेल है और हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं - मेरे लिए यह चिंता का विषय नहीं है"

Rohit Sharma ने मिस किया था मुकाबला:

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। अभ्यास के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी और इसी कारण उन्होंने कल का मुकाबला मिस किया था। हालाँकि उनके मुकाबले मिस करने के बाद ये अटकले लगाई जा रही थी कि उन्हें ड्रॉप किया गया हैं।

Rohit Sharma का प्रदर्शन निराशाजनक:

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वें डक पर आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 8 और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 13 ही रन बना पाए थे।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।