Mahipal Lomror ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा तेहरा शतक, आईपीएल ऑक्शन से पहले ठोकी दावेदारी!

Mahipal Lomror: राजस्थान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Mahipal Lomror Ranji Trophy

Mahipal Lomror Ranji Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खबर लिखे जाने तक लोमरोर ने 83 की स्ट्राइक रेट से 300 रन पूरे कर लिए थे, जिससे राजस्थान का स्कोर 700 रन के करीब पहुंच गया है। उनकी यह शानदार पारी न केवल टीम को मजबूत स्थिति में ले आई, बल्कि उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को भी दर्शाया है।

तिहरे शतक का आईपीएल में असर

महिपाल लोमरोर ने अपनी पारी में आक्रामकता और सटीकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। 25 चौके और 13 छक्कों से सजी इस पारी के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज करना आसान नहीं। इसी महीने होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले लोमरोर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा उन्हें रिटेन न करने का निर्णय उनके लिए महंगा साबित हो सकता है। लोमरोर के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में कई फ्रैंचाइज़ी उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।

बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

24 साल के बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज महिपाल लोमरोर आगामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। इस बार आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर होने जा रहा है, और लोमरोर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए यह एक बड़ा अवसर है। आईपीएल स्काउट्स और विश्लेषकों की निगाहें उन पर होंगी, और ऐसे में ऊंची बोली लगने की पूरी संभावना है।

U-19 वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल तक का सफर

महिपाल लोमरोर भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, जो 2016 में बांग्लादेश में हुई थी। आईपीएल 2018 में उन्होंने डेब्यू किया, जहां सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। हालांकि, शुरुआती सीजन्स में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन 2022 में हुई मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब उनके इस तिहरे शतक ने उनकी मांग और भी बढ़ा दी हैzzz 

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!

 

Latest Stories