श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। बावजूद इसके, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Manoj Tiwary ने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी का कहना है कि पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास नहीं जता रहे, और यही रवैया पंजाब की खिताबी उम्मीदों को नुकसान पहुंचा सकता है।

मुकाबला हुआ था रद्द

शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस मैच में पंजाब के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। लेकिन इनकी आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने चौथे और पांचवें क्रम पर ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जेनसन को बल्लेबाजी के लिए भेजा।

"भारतीय बल्लेबाजों को मौका नहीं मिलना बड़ी चूक"

Manoj Tiwary ने सवाल उठाया कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के चलते नेहल वढेरा और शशांक सिंह जैसे प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का अवसर नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पोंटिंग ने विदेशी बल्लेबाजों को तरजीह दी, जबकि फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज बेंच पर बैठे रहे। तिवारी का मानना है कि ऐसी रणनीति से पंजाब की टीम इस साल खिताब से दूर रह जाएगी।

Shreyas Iyer and Ricky Ponting have a chat during practice, IPL 2025, Lucknow, March 30, 2025

सोशल मीडिया पर फूटा Manoj Tiwary का गुस्सा

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए Manoj Tiwary ने लिखा, "मेरी आंतरिक भावना कहती है कि पंजाब किंग्स इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी। जब आज टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो मैंने देखा कि कोच ने नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नजरअंदाज कर जोश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों को भेजा। अगर आगे भी ऐसा ही रवैया रहा, तो भले ही टीम टॉप-2 में जगह बना ले, खिताब जीतना उनके लिए मुश्किल होगा।"

Read More: ये है IPL 2025 का सबसे मनहूस बॉलर, बल्लेबाज आउट होने को तैयार फिर भी नहीं ले रहा विकेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।