Table of Contents
Manoj Tiwary Statement After CSK vs RCB Match IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि टीम को 197 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। इसके बाद हर तरफ से माही की आलोचनाएं शुरू हो गई और तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

Manoj Tiwary Statement After CSK vs RCB Match IPL 2025
आपको बताते चलें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने CSK के सपोर्ट स्टाफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें "हिम्मत" नहीं है कि वे धोनी से ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कह सकें। इस मैच में CSK की टीम 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन तब तक मैच लगभग खत्म हो चुका था।
धोनी पर भड़के Manoj Tiwary
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाईट से बात करते हुए कहा, "यह मेरी समझ से परे है कि धोनी (MS Dhoni), जो 16 गेंदों में 30 रन बना सकते हैं, उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी क्यों नहीं कराई जाती? अगर आप जीतने के लिए खेल रहे हैं, तो आपको आगे आकर टीम के लिए खेलना चाहिए।" तिवारी (Manoj Tiwary) ने आगे कहा, "CSK के कोचिंग स्टाफ में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे धोनी से ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने को कह सकें। एक बार धोनी ने फैसला कर लिया, तो फिर कोई कुछ नहीं कहता।"
वीरेंद्र सहवाग को नहीं हैं कोई हैरानी
गौरलतब है कि मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस मुद्दे पर कहा, "मुझे कोई हैरानी नहीं है। यह धोनी (MS Dhoni) और टीम का आपसी निर्णय है। वे हमेशा 17वें या 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं। अगर वह पहले भी आते, तो भी मैच का परिणाम नहीं बदलता।" यह सिर्फ दूसरी बार है जब धोनी (MS Dhoni) ने टी20 करियर में नंबर 9 पर बल्लेबाजी की है। इससे पहले ऐसा पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले सीजन में हुआ था। इस हार के साथ, CSK अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। टीम अब 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी।
READ MORE HERE :
IPL 2025 के बीच मोहम्मद सिराज का DSP मोड ऑन! बैट लेकर MI के खिलाड़ी को दी सीनियर-जूनियर की क्लास
RCB ने ध्वस्त किया चेन्नई का किला, 17 साल बाद चेपॉक में मिली जीत; CSK ने 50 रनों गंवाया मैच
IPL 2025 के शेड्यूल में अचानक करना पड़ा बदलाव, KKR बनाम LSG मैच की बदल गई तारीख