IPL 2023: 21 अप्रैल को जब अधिकांश सिलेब्रिटीज ने उठकर अपना ट्विटर एकाउंट देखा, तो वो हैरान रह गए, क्योंकि उनके एकाउंट से ब्लू टिक गायब था। वही ब्लू टिक जो उनके एकाउंट के वैरिफाइड होने की पहचान होता था। इस ब्लू टिक से ही उनके एकाउंट के वैरिफाइड होने का लोगों को पता चलता था। लेकिन अचानक से उनके ट्विटर एकाउंट से ये ब्लू टिक गायब हो गया।
अपना ब्लू टिक खोने वालों में भारत ही नहीं दुनियाभर के सभी देशों के लोग शामिल हैं। अगर भारत की बात करें तो अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई सिलेब्रिटीज के अलावा खेल से जुड़े काफी सारे दिग्गज भी हैं। इनमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), महिला क्रिकेटर जेमिमा, मिताली राज, फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री सहित कई हस्तियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 'ये जीत मेरे पहले टेस्ट रन जैसी थी', KKR को हराने के बाद बोले Sourav Ganguly
सिलेब्रिटीज से छिने ब्लू टिक
ट्विटर ने 21 अप्रैल को दुनियाभर के कई सिलेब्रिटीज से ब्लू टिक बैज छीन लिए। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के जिन अन्य खेल से जुड़ी हस्तियों से ब्लू टिक वापस लिए गए हैं। उनमें फुटबॉल के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान इमरान खान भी शामिल हैं।
दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व संभालने के बाद कुछ महीने पहले ट्विटर ने अपनी पॉलिसी बदलते हुए 20 अप्रैल के बाद केवल पेड बैज देने का निर्णय किया था। इसलिए 21 अप्रैल को उन लोगों से बैज ले लिए गए, जिन्होंने पेड बैज के लिए अप्लाई नहीं किया था। अब केवल उन्हीं लोगों के पास ट्विटर के बैज हैं, जिन्होंने ट्विटर से पेड ब्लू टिक लिए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Mickey Arthur: पाकिस्तानी टीम से जुड़े पूर्व हेड कोच, सौंपी गई ये नई जिम्मेदारी
पहले ये थी पॉलिसी
ट्विटर का स्वामित्व कुछ समय पूर्व एलन मस्क ने अपने हाथ में लिया था। उन्होंने कंपनी में आने के बाद ट्विटर की पॉलिसी में कई चेंजेज किए थे। उनमें से एक था पेड ब्लू टिक का विकल्प। इसमें कोई भी अपना एकाउंट वैरिफाई करा कर ब्लू टिक ले सकता है, इसके लिए उसे प्रति माह $ 8 का चार्ज देना होगा। इसके बाद ट्विटर ने अन्य रंगों में चेक मार्क की पेशकश भी की।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 556 दिन बाद कप्तानी करने उतरे Virat Kohli, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
जैसे व्यवसायिक एकाउंट के लिए गोल्ड टिक बैज और सरकार, मल्टीनेशनल ऑर्गनाइजेशन और अधिकारियों के लिए सिल्वर टिक बैज दिए जा रहे थे। जबकि मास्क के आने से पहले सभी वैरिफाइड एकाउंटस को मुफ्त में एक समान ब्लू टिक दिए जाते थे। ये ब्लू टिक वैरिफाइड एकाउंटस को ही दिए जाते थे। इसका फायदा ये होता था कि ट्विटर यूजर्स को पता रहता था कि ये एकाउंट वाकई किसी सिलेब्रिटी का है, या उसके नाम से किसी ने फेक एकाउंट बनाया है।