Heath Streak के निधन से खेल जगत में छाया शोक, 'सचिन, वीरू, युवी, लक्ष्मण' सहित दिग्गजों ने किया याद

कैंसर की गंभीर बीमारी के कारण इस स्टार ऑलराउंडर ने महज 49 साल की उम्र में ही दुनिया से विदा ले ली। हीथ स्ट्रीक का  उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit twitter /X

image credit twitter /X

लंबे समय से बीमार चल रहे जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान, कोच  और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) ने रविवार, 3 सितंबर को अंतिम सांस ली। कैंसर की गंभीर बीमारी के कारण इस स्टार ऑलराउंडर ने महज 49 साल की उम्र में ही दुनिया से विदा ले ली। हीथ स्ट्रीक का उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें:  जिंदगी की जंग हारे जुझारू Heath Streak, कैंसर की वजह से हुआ निधन

पत्नी ने दिया भावुक संदेश 

हीथ स्ट्रीक की पत्नी ने अपने फेसबुक पोस्ट में उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "संडे, 3 सितंबर 2023, आज की सुबह के शुरुआती घंटों में, मेरी लाइफ के सबसे प्यारे और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को एंजेल्स द्वारा मेरे घर से ले जाया गया। उसी घर से जहां वह जिंदगी के आखिरी दिन अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहते थे।"

ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव

साथ खेले खिलाड़ियों ने जताया शोक  

स्ट्रीक के साथ खेल चुके दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भी उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्हें याद करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), एलन विल्किंसन, मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), मुनाफ पटेल, रमीज राजा, मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), अज़हर महमूद सहित दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

ये भी पढ़ें:  UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई

स्ट्रीक को आए कुछ संवेदना संदेश 

ये भी पढ़ें:  IND vs PAK: बेनतीजा रहा एशिया कप का महामुक़ाबला, बारिश के कारण हुआ रद्द

Latest Stories