Marcus Stoinis ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में चटाई धूल, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम!

Marcus Stoinis: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की बल्लेबाजी की हैं और उन्होंने इस मुकाबले में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Marcus Stoinis

Marcus Stoinis

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की हैं। इस मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उनके कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इस मुकाबले में जीत अर्जित कर ली थी।

मार्कस स्टोइनिस ने इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की है और एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में जीत दिलवा दी हैं। मार्कस स्टोइनिस ने इस मुकाबले में कमाल बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया हैं।

Marcus Stoinis ने रचा इतिहास

मार्कस स्टोइनिस ने इस मुकाबलें में कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं। ऑस्ट्रेलिया एक छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन उन्हें शुरुआत में विकेट गवाने पड़े थे। हालाँकि मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं और उन्होंने 5 गेंदों और 5 छक्कों की मदद से 27 गेंदों 61 रनों की पारी खेली थी।

मार्कस स्टोइनिस ने इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 330 रन बनाए हैं और 21 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही, वे एक कैलेंडर ईयर में 300 से ज्यादा रन और 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2021 में 327 रन बनाने के साथ 25 विकेट झटके थे। दूसरे स्थान पर भारत के हार्दिक पंड्या हैं, जिन्होंने 2022 में 607 रन बनाए और 20 विकेट अपने नाम किए।  

ऐसा रहा मुकाबले का हाल:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म के 41 रनों की मदद से 117 रन बना दिए थे। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी।

 

READ MORE HERE :

पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill

Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले Jasprit Bumrah के साथ मिला नया हथियार, जानिए कैसी चल रही है भारतीय टीम की तैयारी

 

Latest Stories