Marcus Stoinis Retirement 3 Possible Replacements for ICC Champions Trophy 2025 Tim David: ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टोइनिस ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब महज 2 सप्ताह के भीतर चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली थी।

Marcus Stoinis Retirement 3 Possible Replacements for ICC Champions Trophy 2025 Tim David

एक तरफ पैट कमिंस और मिचेल मार्श के खेलने पर पहले ही संशय बना हुआ है, ऐसे में स्टोइनिस की रिटायरमेंट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी दुख भरी खबर से कम नहीं है। यहां आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी में मिचेल मार्श के बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

1. टिम डेविड (Tim David)

टिम डेविड को अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है, पावर हिटिंग कर सकते हैं ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। डेविड आमतौर पर लोवर-मिडिल ऑर्डर क्रम में बैटिंग करने आते हैं, लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय में गेंदबाजी में अधिक प्रभावी नहीं रहे हैं। वो BBL में जरूर बढ़िया लय में दिखे, जहां उन्होंने 9 पारियों में 254 रन बनाए थे। खासतौर पर किसी भी क्रम पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालने की काबिलियत उन्हें मार्कस स्टोइनिस का बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित कर सकती है।

2. ब्यू वेबस्टर (Beau Webster)

ब्यू वेबस्टर वही साढ़े 6 फुट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उनके फर्स्ट-क्लास आंकड़े शानदार हैं, लेकिन BBL 2024-25 में भी उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 184 रन बनाए और चार पारियों में गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे। लिस्ट-ए क्रिकेट के बढ़िया आंकड़े भी वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वेबस्टर को मार्कस स्टोइनिस का बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित करते हैं।

3. कूपर कॉनोली (Cooper Conolly)

कूपर कॉनोली 21 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो BBL में धुआंधार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बिग बैश लीग (Big Bash League) के हालिया सीजन में 10 पारियों में 351 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा प्रभावित उनके औसत ने किया क्योंकि टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 50 से अधिक की औसत से बैटिंग की। इसके अलावा लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 पारियों में 6 विकेट भी चटकाए थे।

Read More Here:

Australia VS West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जून-जुलाई में आठ मैचों का कार्यक्रम तय, Test और T20 Series की अनुसूची हुई जारी

IND vs ENG 1st ODI Match: क्या Shubman Gill पहन पाएंगे 'किंग' का ताज? सीरीज में बाबर को पछाड़ने का मिला है खास मौका! पढ़ें रिपोर्ट

जोस बटलर ने Rohit Sharma की आक्रामक बल्लेबाज़ी और कप्तानी की करी तारीफ, जानिए क्या कहा!

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहला ODI क्यों नहीं खेल रहे Virat Kohli, वजह जान हो जाएंगे निराश