31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस टूर्नामेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ उतर कर करेगी। मुंबई की टीम की इस समय सबसे बड़ी समस्या उसके खिलाड़ियों की फिटनेस है। उसके कई खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अनफिट हो चुके हैं। इनमें स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
ऐसे में हाल ही में फिट हुए युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अर्जुन हालांकि 2021 से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिला है। इसी कारण घरेलू क्रिकेट में वो इस सीजन मुंबई के लिए न खेलकर गोवा के लिए खेले थे। और घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होने रणजी मैचों में 7 मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा शानदार शतक भी जड़ा था।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK Head to Head: माही पर भारी पड़ते हैं पांड्या, देखें आंकड़े
अर्जुन पर क्या बोले बाउचर
इस बार मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच की भूमिका संभालने वाले मार्क बाउचर ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र और ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर के बारे में अपनी राय रखी है। उन्होने जूनियर तेंदुलकर पर बोलते हुए कहा "अर्जुन अभी चोट से उबर रहा है। वह आज से खेलना शुरू कर रहा है। हम उसकी क्षमताओं को देख सकते हैं, हम ये भी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है।"
ये भी पढ़ें: क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर रोहित ने दिया ये रिएक्शन
आगे मुंबई इंडियंस के हेड कोच बाउचर ने कहा "मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है, खासकर पिछले 6 महीनों में गेंदबाजी के मामले में। यदि हम उन्हें चयन के लिए उपलब्ध पाते हैं, और अगर वो पूरी तरह से फिट होकर खेल सकते हैं, तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा। हमारे पास बुमराह की गैर मौजूदगी में एक अच्छा विकल्प मौजूद होगा।"
ये भी पढ़ें: GT vs CSK: जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें IPL 2023 का पहला मैच
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड -
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, दुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झाय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।