साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच Mark Boucher ने भारतीय टीम के सबसे अच्छे और बेस्ट विकेट कीपर के बारे में बात की हैं। आईपीएल के दौरान वें एक्सपर्ट पैनल में मौजूद है और उन्होंने न ही एमएस धोनी, ऋषभ पंत या संजू सैमसन को सबसे होनहार विकेट कीपर बताया हैं।

इस विकेटकीपर को बताया बेस्ट:

मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच Mark Boucher ने बताया केएल राहुल को इस वक़्त आईपीएल का सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया हैं। उनका मानना है कि वें इस वक़्त काफी अच्छे फॉर्म में हैं और टीम इंडिया में भी इस रोल के लिए वें प्रबल दावेदार हैं।

KL Rahul walks off after finishing the game, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, IPL 2025, Bengaluru, April 10, 2025

KL Rahul की करी तारीफ, एमएस धोनी को इसलिए नहीं किया शामिल:

Mark Boucher नें मीडिया से बात करते हुए इस मामले में कहा “अगर आईपीएल में देखें जो एक खिलाड़ी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह केएल राहुल हैं। यहां मैं धोनी की बात नहीं कर रहा हूं। क्योंकि हम भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।'

Mark Boucher ने फॉर्म की करी तारीफ:

मार्क बाउचर ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए बयान दिया कि “जारी टूर्नामेंट में उन्होंने (केएल राहुल) कुछ बेहतरीन पारियां खेली है. एक मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा. जिससे मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा विकेटकीपिंग के दौरान वह काफी चीजें सीखते हैं और उसका इस्तेमाल बल्लेबाजी के दौरान करते हैं। वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं।'

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

KL Rahul का प्रदर्शन:

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन खेलते हुए केएल राहुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है जहाँ इस सीजन में उन्होंने अभी तक 4 मुकाबले खेले है और इन 4 मुकाबलों में 66.66 की औसत 163 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।