Mark Wood Fierce Bowling Spell Against Australia Clicks Fastest Ever Spell in ICC ODI Tournament History Champions Trophy ENG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीते शनिवार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 707 रन बनाए। पहले इंग्लैंड यह सोचकर खुश हो रहा होगा कि उसने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Highest Team Total in Champions Trophy) खड़ा कर दिया है। मगर जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का स्कोर चेज कर इतिहास रचा। इसके अलावा यह मैच बहुत घातक गेंदबाजी के कारण भी चर्चाओं में आ गया है।

Mark Wood Fierce Bowling Spell Against Australia Clicks Fastest Ever Spell in ICC ODI Tournament History Champions Trophy ENG vs AUS

हम बात कर रहे हैं मार्क वुड की, जिन्हें बहुत घातक पेस और बाउंस के लिए जाना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक या दो नहीं बल्कि कई बार 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकी। इंग्लैंड 352 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने मैदान पर उतरी तो मार्क वुड द्वारा फेंके गए पहले 4 ओवर के स्पेल में उनकी औसतन स्पीड 151.2 की रही।

चार ओवर में 24 गेंद होती हैं और आंकड़ों की मानें तो पहले स्पेल की 24 गेंदों में सिर्फ 2 ऐसी रहीं, जब मार्क वुड ने 150 से कम रफ्तार से गेंद फेंकी। 22 गेंदों की स्पीड 150 या उससे अधिक रही। उनके द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद 153.3 किमी प्रतिघंटा रही। एक क्रिकेट डाटा एनालिसिस करने वाली एक वेबसाइट अनुसार यह इंग्लैंड के किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे तेज स्पेल है। साथ ही यह किसी ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे तेज फेंका गया स्पेल बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ऐसा करके इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। यह शायद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी अंदाजा नहीं होगा कि उनका यह कीर्तिमान चंद घंटों पार ध्वस्त होने वाला है। पहले मैथ्यू शॉर्ट के 63 रन, फिर जोश इंग्लिश की नाबाद 120 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का टारगेट चेज कर इतिहास रच डाला था। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंद में 32 रन की कैमियो पारी खेली।

Read More Here:

DC vs UPW Highlights: यूपी ने दिल्ली को चौंकाया, 33 रनों से दी शिकस्त, डब्लूपीएल 2025 का ऐसा है समीकरण

AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया 352 का लक्ष्य, पढ़ें मैच का पूरा लेखा जोखा

"...फाइनल मैच होगा" भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Shubman Gill का बड़ा बयान, टीम की रणनीति का किया खुलासा!

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले Team India को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने मिस किया अभ्यास सत्र