LSG vs SRH: प्लेइंग 11 से बाहर हुए Mark Wood और Avesh Khan, केएल ने बताई वजह

आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

Mark Wood, Avesh Khan

Mark Wood, Avesh Khan: Image credit: google

New Update

LSG vs SRH, Mark Wood, Avesh Khan, KL Rahul, Aiden Markram: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हुए हैं। लखनऊ की प्लेइंग 11 में मार्क वुड और आवेश खान को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह है।

केएल राहुल ने बताया कारण

टॉस के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया, लखनऊ की पिच को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमने आखिरी गेम में अच्छी बल्लेबाजी की। हम आज रात एडजस्ट करने और अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे। हम एक निर्धारित योजना के साथ आ सकते हैं क्योंकि हम यहां पहली बार खेल रहे हैं। मार्क वुड फ्लु के कारण आज का मैच मिस कर रहे हैं। वहीं आवेश खान को ब्रेक दिया गया है। पिछले मैच में आवेश कुछ तकलीफ में नजर आए थे। वह मैदान से बाहर भी गए थे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Jos Buttler की चोट ने बढ़ाई राजस्थान की मुश्किलें, अगले कुछ मैच कर सकते मिस

ये भी पढ़ें: RR vs DC: मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली, पहली जीत पर होगी नजर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

#KL RAHUL #Aiden Markram #Avesh Khan #Mark Wood #LSG Vs SRH
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe