Mark Wood, IPL 2023, Lucknow Super Giants, LSG: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। लीग स्टेज के लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनके तेज गेंदबाज मार्कवुड लीग के आखिरी के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। मई के अंत में वह पिता बनने वाले हैं। वुड ने बीमारी के कारण पिछले दो मैच नहीं खेले हैं। इस सीजन अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 4 मैच में 8.12 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू में उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
मई में जाएंगे स्वदेश
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "वुड और उनकी पत्नी मई के अंत में दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। बच्चे के जन्म के समय मौजूद रहने के लिए वुड आगामी हफ्तों में किसी समय स्वदेश लौटेंगे। बता दें कि आईपीएल 2023 क्वालीफायर 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को होगा। इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद एक जून से लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे। इससे बाद 1 और 3 मई को राहुल की सेना का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। वुड की अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी ने अफगानी सीमर नवीन उल हक को प्लेइंग 11 में जगह दी। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की है।
वुड का प्रदर्शन
मार्क वुड ने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके थे। आरसीबी के खिलाफ वुड ने 4 ओवर में 32 रन दिए थे और उन्हें एक सफलता मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे। उनकी बीमारी के बाद प्लेइंग 11 में शामिल नवीन उल हक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे। गुजरात के खिलाफ भी हक ने 4 ओवर में 19 ही रन दिए और 1 विकेट भी प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में
ये भी पढ़ें: RCB Vs KKR: पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित प्लेइंग-11