चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण चार महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस दौरान वुड किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड के लिए फिलहाल मैदान पर कुछ भी सही नहीं हो रहा है और अब वुड की इंजरी ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Mark Wood के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने स्टार पेसर Mark Wood की इंजरी से करारा झटका लगा है। वुड के बाएं घुटने के लिगामेंट में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वुड की चोट को लेकर यह बड़ा अपडेट दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वुड पिछले एक साल से घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उनकी परेशानी काफी बढ़ गई।

कब लगी थी चोट?

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Mark Wood को अपनी इंजरी की वजह से बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। ECB के अनुसार, मार्क वुड जुलाई 2025 के अंत तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Mark Wood has an issue with his knee and went off early in the game, England vs Afghanistan, Gaddafi Stadium, Lahore, ICC Champions Trophy, February 26, 2025

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

Mark Wood भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होनी है। पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच लीड्स में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा, जबकि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा और 31 जुलाई से सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। वुड की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी