इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि, यशस्वी जायसवाल जल्द ही पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद नितीश राणा और कप्तान रियान पराग ने मिलकर टीम को मजबूती दी।

नितीश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूट ली और सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर, रियान पराग भी संयम के साथ खेल रहे थे और दोनों ने मिलकर राजस्थान की पारी को गति दी।

धोनी-अश्विन की जुगलबंदी ने नितीश राणा को दिया चकमा

जब नितीश राणा शानदार लय में नजर आ रहे थे, तभी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन की जुगलबंदी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने एक चतुराई भरी वाइड गेंद डाली, जिस पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में राणा पूरी तरह चकमा खा गए। धोनी ने तेजी से स्टंपिंग की और राजस्थान को एक बड़ा झटका दे दिया।

Matheesha Pathirana की यॉर्कर से चोटिल हुए रियान पराग

रियान पराग अब राजस्थान की उम्मीद बने हुए थे, लेकिन 18वें ओवर में Matheesha Pathirana की एक खतरनाक डिलीवरी ने उनकी लय बिगाड़ दी। Matheesha Pathirana की एक तेज गेंद सीधे उनके दाहिने हाथ पर लगी, जिससे पराग दर्द से कराह उठे। इसके बाद वह थोड़े असहज नजर आए और उसी ओवर में पाथिराना की तेज यॉर्कर को पढ़ नहीं सके, जिससे उनका विकेट बिखर गया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान ने खड़ा किया 182 रन का स्कोर

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नितीश राणा (81 रन) टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि शिमरन हेटमायर ने 19 रनों का योगदान दिया।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खलील अहमद, नूर अहमद और Matheesha Pathirana ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली। इसके अलावा दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल