Table of Contents
Matheesha Pathirana Ruled Out of IPL 2025 Kris Srikkanth Statement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। इस जीत में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। दरअसल चेन्नई फैंस की चिंता मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को लेकर भी बढ़ चुकी है।
Matheesha Pathirana Ruled Out of IPL 2025 Kris Srikkanth Statement
जहां आईपीएल 2025 में चेन्नई के पहले मैच मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए। फ्रैंचाइज़ी ने उनके न खेलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, जिससे फैंस असमंजस में पड़ गए। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने अपने बयान सभी फैंस को चोंका दिया है।
क्या Matheesha Pathirana चोट के कारण बाहर हुए?
CSK के एक पूर्व दिग्गज ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने खुलासा किया कि मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को चोट लगी है और वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खिलाया गया।
CSK ने Matheesha Pathirana की जगह किसे किया टीम में शामिल?
पथिराना की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। एलिस ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पथिराना की जैसी पेस और डेथ ओवरों में उनकी काबिलियत को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा। अगर पथिराना पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो CSK को किसी अनसोल्ड खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनना होगा।
पिछले सीजन में भी Matheesha Pathirana की गैरमौजूदगी पड़ी थी टीम पर भारी?
आपको बताते चलें कि आईपीएल 2024 में भी पथिराना कुछ मैचों में अनुपस्थित रहे थे और उस दौरान CSK की गेंदबाजी कमजोर नजर आई थी। उनकी तेज गति और यॉर्कर गेंदें टीम के लिए काफी अहम रही हैं, खासकर डेथ ओवरों में। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें इस सीजन के लिए ₹13 करोड़ में रिटेन किया था, जो यह दर्शाता है कि वे टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं।
क्या RCB के खिलाफ अगले मैच में खेल पाएंगे Matheesha Pathirana?
गौरतलब है कि CSK का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 28 मार्च को होगा। सभी की नजरें इस पर होंगी कि क्या पथिराना फिट होकर इस मुकाबले के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। अगर वे फिट नहीं होते, तो CSK को फिर से बिना उनके गेंदबाजी अटैक के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा, जिससे टीम को नुकसान हो सकता है। CSK के फैंस उम्मीद करेंगे कि यह चोट गंभीर न हो और पथिराना जल्द ही मैदान पर वापसी करें।
READ MORE HERE :
लोगों के कपड़े धोने वाले आशुतोष ने कल रात को लखनऊ को धो डाला, फर्जी से हीरो बनने की पूरी कहानी
IPL 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान
कौन हैं विप्रज निगम? यूपी के इस नौजवान ने लखनऊ को चारों खाने किया चित्त, हार की दहलीज से निकाला मैच