वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है। टूर्नामेंट में धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे का हाईस्कोरिंग मैच खेला गया। पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर बनी हुई थी, इसी बीच लाहौर में ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम 5 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला गया, जहां कीवी पेसर मैट हेनरी (Matt Henry Hat-trick) ने शानदार हैट्रिक ली।
ये भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक
हेनरी की अनोखी हैट्रिक
पाक के खिलाफ हेनरी ने अनोखी हैट्रिक अपने नाम पर दर्ज की। दरअसल, उन्होंने दो ओवरों की अलग-अलग गेंदों पर लगातार 3 विकेट चटकाए। दो विकेट उन्होंने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंद और एक विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया।
कुछ ऐसे ली मैट हेनरी ने हैट्रिक
- 12.5 - 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरी ऑलराउंडर शादाब खान (5) को अपने कप्तान टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया।
- 12.6 - अगली ही गेंद पर मैट ने इफ्तिखार अहमद को गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन भेजा। उनका कैच भी लाथम ने पकड़ा।
- 18.1 - लगातार तीसरा विकेट हेनरी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी (1) को आउट कर पूरा किया।
ये भी पढ़ें: Shubman Gill की पारी के मुरीद हुए Ramiz Raja, विराट कोहली से की तुलना
T20I की 45वीं हैट्रिक
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ये 45वीं हैट्रिक रही। वहीं मैट हेनरी T20I में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के 5वें खिलाड़ी बने।
T20I ने न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी
- जैकब ओरम vs श्रीलंका, 2009
- टिम साउदी vs पाकिस्तान, 2010
- माइकल ब्रेसवेल vs आयरलैंड, 2022
- टिम साउदी vs भारत, 2022
- मैट हेनरी vs पाकिस्तान, 2023
फिर भी मिली हार
अफसोस वाली बात रही कि मैट हेनरी की इतनी शानदार हैट्रिक के बाद भी न्यूजीलैंड को मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पाक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाए। फखर जमां और सैम आयुब (47) टॉप स्कोरर रहे।
जवाब में 183 रनों का पीछा करते हुए कीवी टीम 15.3 ओवर में ही 94 के स्कोर पर ढेर हो गई। मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। पाक की जीत में हैरिस राऊफ को 4 विकेट मिले। पाकिस्तान ने यह मैच 88 रन से जीता।