Matthew Breetzke: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत आमने-सामने है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेटे के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से अपना डेब्यू मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रिट्जके ने बेहतरीन बल्लेबाजी।
26 वर्षीय खिलाड़ी ने शतक ठोकने के साथ इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। जो कारनामा उन्होंने किया है, ऐसा करने वाले वह इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी उपलब्धि के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Matthew Breetzke ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी
न्यूजीलैंड के विरुद्ध टाई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपने अंतिम-11 में 26 वर्षीय मैथ्यू ब्रिट्जके को शामिल किया। अब तक महज एक टेस्ट और 10 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने पहले ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय में सनसनी मचा दी। राइट हैंड बैटर ने लाजवाब बैटिंग का नमूना पेश करते हुए डेब्यू ओडीआई में सैंकड़ा लगाया।
आउट होने से पहले मैथ्यू ने 148 गेंदों में 150 रन जड़े। उनकी पारी में 11 चौके व 5 छक्कों शामिल थे। वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 101.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस पारी और वियान मुल्डर (64) के साथ बेहतरीन साझेदारी ने अफ्रीका को विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
305 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड लाहौर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी है। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। फिलहाल कीवी टीम बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।
Matthew Breetzke becomes the first player to score 1️⃣5️⃣0️⃣ on ODI debut 👌#3Nations1Trophy | #NZvSA pic.twitter.com/Idsm60lVCC
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 10, 2025
Read More Here:
Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!
PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!
Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!