गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर में जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने 26 मई को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 62 रनों से हरा दिया। मुंबई का छठा खिताब जीतने का सपना तोड़ते हुए गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली।
मुंबई के इस मैच में हार के कई कारण रहे, इनमें से एक बड़ा कारण था, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहना। उनके अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहने पर मुंबई इंडियन की बल्लेबाजी बड़े लक्ष्य के सामने लड़खड़ा गई और आसानी से ये मैच हार गई। उनके इस प्रदर्शन से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और खेल विशेषज्ञ मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) काफी नाराज नजर आए। उन्होंने रोहित को आड़े हाथों लिया।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास... सिर्फ 34 गेंदों में ठोक दिया T20 शतक
हेडन ने रोहित के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई
बिजनेसअपटर्न डॉट कॉम से बात करते हुए पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने कहा, "रोहित शर्मा को कभी अच्छा प्रदर्शन करते नहीं देखा, जब उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत रही हो, चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हों या फिर एमआई के लिए। मौजूदा सीजन में रोहित से काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन MI के कप्तान उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और टीम के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया।"
ये भी पढ़ें: Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान
रोहित का एक और खराब सीजन
MI के कप्तान रोहित के बल्ले से इस पूरे सीजन एक भी शतक नहीं आया, शतक तो दूर कुछ अपवादों को छोड़ दें, तो कोई अच्छी पारी भी नहीं आई। पिछली साल भी उनका हाल ऐसा ही रहा था। उनके खराब प्रदर्शन का असर मुंबई इंडियन के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है, क्योंकि वो कप्तान होने के साथ-साथ ओपनर भी हैं। उनके अच्छी शुरुआत नहीं दे पाने की वजह से एमआई की टीम भी दबाव में आ जाती है।
ये भी पढ़ें: क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन
पिछले सीजन एमआई की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। इस बार टीम ने प्ले ऑफ के लिए जैसे-तैसे करके क्वालिफाई तो कर लिया लेकिन क्वालिफायर 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं पिछले काफी समय से रोहित ने 1-2 अवसरों को छोड़कर टीम इंडिया (Team india) के लिए बतौर बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है।