भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कई टेलेंटेड खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जो उम्मीद की किरण बनकर तो उभरे। लेकिन फिर उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, जिनकी उनसे अपेक्षा थी। हाल के वर्षों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बहुत निराश किया है, ऐसे खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी एक नाम हैं।
ये भी पढ़ेंः Moeen पर Nathan Lyon ने किया रिएक्ट, कहा 'मैं उनकी मनोदशा समझता हूं'
एक समय मयंक ने सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना प्रभाव छोड़ा, लेकिन वो इसे बरकरार नहीं रख सके और टीम में अपनी जगह गंवा दी। यहां तक की IPL 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए भी उनका सीजन अच्छा नहीं रहा। इसी तरह IPL 2023 में भी मयंक अग्रवाल बहुत सारी उम्मीदों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा जरूर बने, लेकिन ये सीजन भी उनके लिए यादगार नहीं रहा।
हालांकि पिछले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन में उन्होंने जरूर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई थी। अब वो एक बार फिर फॉर्म में वापसी करके टीम में वापसी के प्रयास में जुट गए हैं। इसका उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!
मयंक अग्रवाल ने किया ट्वीट
Rain doesn't play a spoil sport if you use it to train yourself pic.twitter.com/O0XW1AGLwW
मयंक ने बारिश में प्रेक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। ट्विटर पर शेयर किए गए अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'यदि आप इसका उपयोग खुद को प्रशिक्षित करने के लिए करते हैं, तो बारिश खराब नहीं होती है'। ये पोस्ट उनकी टीम इंडिया में वापसी के लिए की जा रही उनकी कोशिशों को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेंः WC 2023: India के खिलाफ Miandad ने फिर उगला जहर, कहा 'Pakistan नहीं आना तो भाड़ में जाओ'
मयंक का करियर रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके मयंक अग्रवाल के अभी तक के अपने करियर में कुल 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 के औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले हैं। मयंक ने 4 शतकों में 2 शतक तो दोहरे शतक रहे हैं। जिसमें से एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ आया।
ये भी पढ़ेंः Duleep Trophy: Jalaj को किया गया नजरंदाज, भड़के 'Venkatesh ने कहा...'
अगर मयंक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 5 मैच ही खेले हैं, जिसमें वो 17.2 के औसत से सिर्फ 86 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा IPL में मयंक अग्रवाल ने अब तक 123 मैचों में 23.02. के औसत से 2601 रन बनाए हैं, जिसमें मयंक का स्ट्राइक रेट 133.87 का रहा है।