बीसीसीआई के सचिव जय शाह आज मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम बड़ी बातें बताई है। जहां भविष्य में भारतीय टीम के हेड कोच से लेकर आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर रूल के बारे में जानकारी दी। तो वहीं जय शनि भारत के नए रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है।
लखनऊ के लिए इस साल आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गति से सभी को खूब प्रभावित किया है। हालांकि पहले दो मुकाबले खेलने के बाद वह चोटिल हो गए हैं और उसके बाद से केवल एक मुकाबला ही खेल पाए हैं। लेकिन कम बैक करते के साथ ही उन्हें एक बार फिर से इंजरी हो गई। और संभावित तौर पर वह आईपीएल के बचे हुए संस्करण से भी बाहर किया जा चुके हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह मीडिया से बातचीत करते हुए आज बताया कि मयंक यादव को तेज गेंदबाजों के लिए बनाया गया नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया है। और अब मयंक यादव का पूरा ध्यान बीसीसीआई के द्वारा रखा जाएगा।
आपको बता दे इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने 23 गेंदबाजों के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट योजना का ऐलान किया था। जिसमें देश के सभी ओवर थे तेज गेंदबाजों को नेशनल क्रिकेट अकादमी में पूरे साल तैयार किया जाएगा। साथ इन सब खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना सैलरी भी दी जाएगी। जिसकी रकम का जिक्र तो नहीं किया गया लेकिन उम्मीदें तौर पर माना जाता है कि ने भी ग्रेड सी के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना एक करोड रुपए की धनराशि दी जाएगी।
तेज गेंदबाज कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ऊमरान मलिक, आकाशदीप, विजयकुमार, यश दयाल एवं विद्वत केरप्पा का नाम शामिल था। अब इन खिलाड़ियों की लिस्ट में मयंक यादव का भी नाम जुड़ गया है।
ऐसे में वर्ल्ड कप के बाद जिंबॉब्वे के होने जिंबॉब्वे के ऐसे में वर्ल्ड कप के बाद जिंबॉब्वे के होने जिंबॉब्वे ऐसे में वर्ल्ड कप के बाद जिंबॉब्वे के सामने होने वाली पांच T20 मुकाबला की श्रृंखला में मयंक यादव हमें डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
BCCI Central Contract | Jay Shah